December 2016

करणियों का जोड़ना , घटाना, गुणा, भाग तथा परिमेयकरण (addition, substracition, multiplication, divisin and rationalisation of surds)

करणियों का जोड़ना और घटाना : हम  करणी को  जोड़ या  घटा सकते हैं  केवल जब वे सरलतम रूप में हो । बंटन नियम से समरूप करणियॉं को जोड़ और घटा सकते हैं ।
   
नियम: 
       
  


             उदाहरण:       




करणियों की जोड़ना और   घटाना पर आधारित  कुछ उदाहरण

करणियों की तुलना(Comparison of Surds in Hindi) - ट्रिक्स, उदाहरण

यदि  दो करणियाँ की घातें सामान हो तो उन कारणियों के बीच तुलना की जा सकती है , और इस प्रकार उन्हें आरोही या अवरोही   क्रम में लिखा जा सकता है या उनमे पता किया जासकता हैं की उनमें से कोन-सी  करणी बड़ी है या कोनसी छोटी

 सामान घात वाली करणियों की तुलना (Camprison of Surds) :-

करणियों की तुलना करने के लिए सबसे पहले उनके करणी घात को देखते है ।  अगर करणी घात सामान हैं तो उनकी तुलना आसानी स कर सकते हैं ।

उदाहरण 

            (i) 5 > 3,        क्योंकि 5 > 3
   (ii) 21 < 28,     क्योंकि 21 < 28.
(iii) 10 > 6,      क्योंकि 10 > 6.