रीजनिंग-सार्थक (अर्थपूर्ण) क्रम में शब्दों की व्यवस्था करना (Arrangements Of Words In Logical Order)

रीजनिंग-सार्थक (अर्थपूर्ण) क्रम में शब्दों की व्यवस्था करना (Arrangements Of Words In Logical Order)

    लगभग हर प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा में लगभग एक से दो प्रश्न  इस विषय से आते  हैं रीजनिंग में यह अध्याय सबसे आसान माना जाता है क्योंकि लगभग हर स्टूडेंट इस विषय से संबंधित प्रश्न का हल आसानी से निकाल लेता है।  हर साल इस विषय से बहुत सारे प्रश्न पूछे जाते हैं कभी कभी इस अध्याय से संबंधित कुछ प्रश्न थोड़े ट्रिकी आ जाते हैं जिनका हाल आसानी से निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है तो इसलिए नीचे दी गई ट्रिक्स और शॉर्टकट्स को अच्छे से समझ लें ताकि इस अध्याय से आने वाला कोई भी प्रश्न छूट न जाए।
     हम आपको इस  अध्याय से संबंधित मूल अवधारणाओं और तर्कसंगत शब्दों साथ-साथ परीक्षा उपयोगी प्रश्न भी दे रहे हैं, जो निश्चित रूप से आगामी एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके लिए मददगार साबित होंगे।



    इस तरह के प्रश्नों में कुछ शब्दों का एक क्रम दिया रहता है यह शब्द आपस में एक दूसरे से किसी न किसी रूप से संबंधित होते हैं इन दिए गए शब्दों को हमें संबंध के अनुसार एक अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करना होता है

    उदाहरण -1
    निम्नलिखित शब्दों को एक सार्थक अनुक्रम में व्यवस्थित कीजिए
    1.उपन्यास,  2.लेखक,  3.पुरस्कार, 4.कथानक, 5.प्रकाशित

    व्याख्या :

    क्योंकि लेखक कथानक का निर्माण करके निर्माण करके उपन्यास लिखता है और उसके प्रकाशित होने के बाद उसे पुरस्कार दिया जाता है अतः उपर्युक्त शब्दों का सार्थक क्रम निम्नलिखित होगा

    2.लेखक,  4.कथानक, 1.उपन्यास, 5.प्रकाशित, 3.पुरस्कार


    उदाहरण -2
    निम्नलिखित शब्दों को एक सार्थक अनुक्रम में व्यवस्थित कीजिए
    1. धातु,  2. प्रक्रिया,  3. कच्ची धातु, 4. शुद्ध करना, 5. मिश्र धातु

    व्याख्या :
    क्योंकि कच्ची धातु को एक प्रक्रिया के बाद में शुद्ध किया जाता है उसके बाद धातु तैयार होती है, और जब कई धातुओं को आपस में मिलाया जाता है तो मिश्र धातु तैयार होती है अतः उपर्युक्त शब्दों का सार्थक क्रम निम्नलिखित होगा

    3. कच्ची धातु, 2. प्रक्रिया, 4. शुद्ध करना, 1. धातु, 5. मिश्र धातु

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment