हिंदी व्याकरण / Complete Hindi Vyakaran Notes / Guide in Hindi

हिंदी व्याकरण / Complete Hindi Vyakaran Notes / Guide in Hindi

हम सभी भारत वासियों की मातृ भाषा हिंदी है। भारत के अभिकतर लोग लिखने, बोलने और समझने के लिए हिंदी भाषा का ही उपयोग करते हैं। इसलिए हिंदी भारत की आधिकारिक भाषा है। भले ही लोगों द्वारा हिंदी बोलने और समझने के लिए इस भाषा का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है। लेकिन भारत के रोचक तथ्य (Interesting Fact of India) में एक तथ्य यह भी है कि हिंदी भाषा को राष्ट्र भाषा का दर्जा अभी तक प्राप्त नही हो सका है। 


हम सभी भारतीय लोगो की मातृ भाषा हिंदी है। अतः सभी भारतीयों को इस हिंदी भाषा का ज्ञान होना बहुत ही जरुरी है। हिंदी भाषा को हिन्दी व्याकरण की दृष्टि से बोलने, सीखने तथा समझने भारत तथा भारत सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जाते रहे हैं। इस प्रयास के चलते हिंदी भाषा को हमारी शिक्षा के प्रारंभिक पाठ्यक्रम में बहुत ही पहले शामिल कर लिया गया था। 


यदि आप किसी भी कक्षा जैसे- Class 1, Class 2,  Class 3,  Class 4,  Class 5,  Class 6,  Class 7,  Class 8,  Class 9,  Class 10,  Class 11,  Class 12, स्नातक , परास्नातक या किसी भी राज्य स्तरीय या केंद्र स्तरीय परीक्षा तैयारी या पढाई कर रहे हो, हर जगह आपको हिंदी व्याकरण अच्छी जानकारी आपको अपने स्तर की परीक्षा में सफल बनाएगी।  


अतः हम यहाँ आप सभी के लिए हिंदी व्याकरण की पूर्ण जानकारी तथा हिंदी व्याकरण अध्याय नीचे शेयर कर रहे है जिसे आप पढ़कर हिंदी व्याकरण को भलीभाँति सीख सकते है। हिंदी व्याकरण पढ़ने के बाद आप अपनी हिंदी भाषा को बेहतर बना पाएंगे।


हिन्दी व्याकरण के अध्याय

वर्ण
शब्द-विचार
वाक्य
हिंदी मुहावरे
हिंदी कहावतें

-----------
-----------

-----------
-----------

---------
---------





4 comments: