अंग्रेजी सीखें - All Types of Conditional Sentences With Examples [Rules in Hindi]

अंग्रेजी सीखें - All Types of Conditional Sentences With Examples [Rules in Hindi]

    अंग्रेजी में Conditional Sentences के प्रकार(Types).  Conditional Sentences को Hindi से English में अनुवाद करने के लिए आवश्यक नियम (Rules) तथा Examples, Conditional Sentences के चार प्रकार। Conditional sentence type 1 2 3 4 ,  if Clause , if Clause के चार प्रकार , if Clause type 1 , if Clause type 2 , if Clause type 3 , if Clause type 4   

    Learn Conditional Sentence in Hindi

    अंग्रेजी में Conditional Sentence मुख्य रूप से चार प्रकार(4 types) के होते हैं -

    Conditional Sentence [Type 1]
    इस प्रकार के शर्त वाले वाक्य (Conditional Sentence - Type 1) में if के साथ वाला वाक्य वर्तमान काल(Present indefinite Tense) में होता है और उसके बाद वाला वाक्य भी  वर्तमान काल(Present Indefinite Tense) में होता है।

    General Formula : If + Present Indefinite Tense / Simple Present , Present Indefinite Tense / Simple Present

    इस प्रकार के Sentence को कोई सामान्य अथवा वैज्ञानिक तथ्य (Universal Truth) बताने के लिए प्रयोग किया जाता है। जैसे -

    Examples:
    अगर तुम दो में दो जोड़ो तो चार होते हैं।
    If you add two to two, there are four.
    यदि आप पानी पर तेल डालें तो यह तैरता है।
    If you pour oil on the water, it floats.
    अगर आप जल्दी सुबह उठें तो आपका सवास्थ्य ठीक रहता है।
    If you wake up early in the morning, your health is fine.
    यदि आकाश में बादल आपस टकराएं तो बिजली उत्पन्न्न होती है।
    If the cloud hits each other in the sky, the lightning generates.

    Conditional Sentence [Type 2]
    इस प्रकार के शर्त वाले वाक्य (Conditional Sentence - Type 2) में if के साथ वाला वाक्य वर्तमान काल(Present indefinite Tense) में होता है और उसके बाद वाला वाक्य को जैसा अर्थ व्यक्त करना हो उसके अनुसार वाक्य की अंग्रेजी बनाते हैं। अधिकतर इस वाक्य को Future Indefinite Tense / Simple Future में बनाते हैं ।

    General Formula : If + Present Indefinite Tense / Simple Present , Future Indefinite Tense / Simple Future

    इस प्रकार के if वाले Sentence को  सदैव वर्तमान काल(Present indefinite Tense) में ही बनाते है भले ही वाक्य भूतकाल या  भविष्यकाल में दिखाई दे रहा हो। जैसे -

    Examples:
    अगर तुम मेहनत करोगे तो सफलता जरूर मिलेगी।
    If you work hard, you will definitely get success.
    यदि तुम पढोगे तो पास होंगे।
    If you study you will pass.
    अगर तुम मुझे आमंत्रित करोगे तो मैं जरूर आऊंगा।
    If you invite me, I will definitely come.
    अगर तुमने अपना काम पूरा कर लिया हो तो तुम आराम कर सकते हो।
    If you has completed your work, you can rest.

    Conditional Sentence [Type 3]
    इस प्रकार के शर्त वाले वाक्य (Conditional Sentence - Type 3) में if के साथ वाला वाक्य पूर्ण भूत काल(Past Perfect Tense) में होता है और उसके बाद वाला वाक्य को Subject के बाद सहायक क्रिया Would / Could / Might के साथ Have लगाकर Verb की Third Form का प्रयोग करके वाक्य की अंग्रेजी बनाते हैं।

    General Formula : If + Past Perfect Tense , Subject + Would / Could / Might + Have + Verb (Third Form)

    इस प्रकार के Sentence को भूतकाल (Past Tense)  में होने वाली संभावित परन्तु घटित न होने वाली घटनाओं को बताने के लिए Conditional Sentence [Type 3] का प्रयोग किया जाता है। इस प्रकर के वाक्यों से यह मालूम पड़ता है कि यदि पहली क्रिया हुई होती तो दूसरी क्रिया भी हुई होती। जैसे -

    Examples:
    अगर तुमने पढाई की होती तो तुम पास हो जाते।
    If you had studied, you would have passed.
    अगर तुमने मुझे बताया होता तो मैं आपकी प्रतीक्षा जरूर करता।
    If you had told me, I would have waited for you.
    अगर उसने मुझसे पुछा होता तो मैं उसको अपने बारे में बताता।
    If he had asked me, I would have told him about myself.
    अगर तुमने मुझे धोखा दिया होता तो मैं तुम्हें गोली मार देता।
    If you had cheated me, I would have shot you.

    Conditional Sentence [Type 4]
    इस प्रकार के शर्त वाले वाक्य (Conditional Sentence - Type 4) में if के साथ वाला वाक्य सामान्य भूत काल(Past  Tense) में होता है और उसके बाद वाला वाक्य को Subject के बाद सहायक क्रिया Would / Could / Might के साथ Verb की First Form का प्रयोग करके वाक्य की अंग्रेजी बनाते हैं।

    General Formula : If + Simple Past Tense , Subject + Would / Could / Might + Have + Verb (Third Form)


    इस प्रकार के Sentence को जो घटित होने की सम्भावना नहीं है उसके बारे में बताने / बात करते समय अथवा काल्पनिक शर्त व्यक्त करने के लिए ऐसे Conditional Sentence का प्रयोग किया जाता है। जैसे -

    Examples:
    यदि उसमे मुझसे पुछा तो हम उसकी मदद करेंगे।
    If he asked me, we would help him.
    यदि तुम मेरे घर आए तो हम आपका स्वागत करेंगे।
    If you came to my house, we would welcome you.
    यदि वह यहाँ आया तो हम उससे अपनी आपबीती सुनाऊँगा।
    If he came here, we would share him about our story.

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment