भौगोलिक दृष्टि को मानते हुए दिशाएं मुख्यतः चार प्रकार की होती हैं
- उत्तर दिशा
- दक्षिण दिशा
- पूर्व दिशा
- पश्चिम दिशा
इन दिशाओं को चित्र अनुसार निम्नलिखित दर्शाया गया है
इन देशों में उत्तर को ऊपरी दिशा दक्षिण को नीचे की दिशा पूरब को दाएं ओर की दिशा तथा पश्चिम को बाहर के देशों से भी जाना जाता है
उपर्युक्त प्रमुख दिशाओं में अगर हम कोई बिंदु उत्तर और पश्चिम के बीच की दिशा में लेते हैं तो वह दिशा उत्तर - पश्चिम दिशा कहलाती है
इसी प्रकार अगर कोई बिंदु उत्तर और पूर्व दिशा के बीच में स्थित हो तो वह उत्तर पूर्व दिशा कहलाती है
दक्षिण और पूर्व की दिशा के बीच में स्थित बिंदु दक्षिण पूर्व दिशा कहलाती है
दक्षिण और पश्चिम की दिशा के बीच में स्थित बिंदु दक्षिण - पश्चिम दिशा कहलाती है
निम्नलिखित चित्र में इन दिशाओं को समझने का प्रयास करें
0 Comments:
Post a Comment