[Top 50 G.K. Q&A] अर्थशास्त्र, अर्थव्यवस्था, वित्त एवं बैंकिंग जागरूकता - Indian Economy, Finance And Banking Awareness in Hindi

[Top 50 G.K. Q&A] अर्थशास्त्र, अर्थव्यवस्था, वित्त एवं बैंकिंग जागरूकता - Indian Economy, Finance And Banking Awareness in Hindi

    [Top 50 G.K. Q&A] Indian Economy, Finance And Banking Awareness in Hindi.   किसी भी Sarkari Exam जैसे SSC , Bank , Railway IAS आदि में जाने से पूर्व अर्थशास्त्र, अर्थव्यवस्था, वित्त एवं बैंकिंग जागरूकता के महत्त्वपूर्ण प्रश्न / उत्तर पढ़ना न भूलें।

    [Top 50 G.K. Q&A] Indian Economy, Finance And Banking Awareness in Hindi

    1. भारत किस प्रकार की अर्थव्यवस्था के अंतर्गत आता है

    विकासशील अर्थव्यवस्था

    2. भारत का सबसे पहला बैंक कौन सा था

    बैंक ऑफ हिंदुस्तान

    3. पूर्ण रूप से अस्तित्त्व में आने वाला भारत का पहला बैंक कौन सा था ?

    पंजाब नेशनल बैंक

    4. भारत में पहली बार बैंकों राष्ट्रीयकरण कब हुआ

    19 जुलाई 1969 को

    5. भारत में पहली बार में कितनी बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ

    14 बैंकों का

    6. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है

    फिलीपींस की राजधानी मनीला में

    7. विश्व बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है

    वाशिंगटन डीसी अमेरिका में

    8. यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्यालय कहां है

    ब्रुसेल्स बेल्जियम में

    9. OPEC का मुख्यालय कहां स्थित है

    वियना में

    10. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है

    जेनेवा में

    11. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां है

    हैदराबाद में

    12. आधारिक संरचना वित्त कंपनी का मुख्यालय कहां है

    चेन्नई में

    13. सार्वजनिक इक्विटी की सहायता से स्थापित किया जाने वाला देश का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां स्थित है

    कोचीन में

    14. भारत में योजना आयोग का गठन किस वर्ष में हुआ था

    सन 1950 में

    15. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई

    वर्ष 1995 में

    16. स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की स्थापना कब की गई

    1988 में

    18. भारतीय निर्यात आयात बैंक(EXIM Bank) की स्थापना कब की गई

    1 जनवरी 1982 को

    19. सार्क (SAARC) की स्थापना कब हुई

    1985 में

    20. स्वर्ण जयंती रोजगार योजना का संबंध किस क्षेत्र से है

    नगरीय क्षेत्र से

    21. स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना कब से लागू की गई थी

    17 सितंबर 1997 से

    22. क्रेडिट कार्ड किस प्रकार की मनी में आता है

    प्लास्टिक मनी

    23. ऐसा कर जिसका भारतीय संविधान में उल्लेख नहीं है तो ऐसे कर को लगाने एवं वसूलने का अधिकार किसके पास है

    केंद्र सरकार के पास

    24. भारत की राष्ट्रीय आय की गणना किस प्रकार की जाती है

    केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा

    25. नीली क्रांति का संबंध किससे है

    मछली पालन / मछली उत्पादन  से

    26. हरित क्रांति से सर्वाधिक उत्पादन किस खाद्यान्न का हुआ

    गेहूं का

    28. गुलाबी क्रांति से क किसकी उत्पादन वृद्धि का  आशय होता है

    झींगा तथा मछली उत्पादन

    29. श्वेत क्रांति का संबंध किससे है

    दूध उत्पादन से

    30. पीली क्रांति किससे संबंधित है

    तिलहन उत्पादन से

    31. नीली क्रांति के जनक कौन थे

    भारत में नील क्रांति का जनक हीरालाल चौधरी और अरुण कृष्णन को माना जाता है

    32. भूरी क्रांति किससे संबंधित है

    उर्वरकों के उत्पाद से

    33. रजत क्रांति किससे संबंधित है

    अंडा उत्पादन से

    34. हरा सोना किसे कहा जाता है

    चाय को

    35. दूध उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?

    पहला

    36. शुल्क बोर्ड एवं केंद्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड का गठन किस वर्ष किया गया

    1963 में

    37. भारत की सबसे पहली जनगणना कब हुई थी ?

     1872 में

    38. भारत में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने  वाला कौन सा उद्योग है

    सूती वस्त्र उद्योग

    39. इकोनामिक एंड सोशल कमिशन फॉर एशिया एंड पेसिफिक (ESCAP)का मुख्यालय कहां है

    बैंकॉक में

    40. ऑटोमेटिक रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया कहां स्थित है

    पुणे में

    41. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां है

    वाशिंगटन में

    42. भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई

    20 मार्च 1985 को

    43. राष्ट्रीय सुरक्षा कोष की स्थापना कब की गई

    22 अक्टूबर 1962 को

    44. यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया का प्रमुख उद्देश्य क्या है

    छोटी छोटी बचतों को को प्रोत्साहन देना

    45. ICICI की स्थापना कब हुई थी

    1955 में

    46. न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचैंज (NSE) में सूचीबद्ध होने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन थी ?

    ICICI

    47. भारत में लीड बैंक योजना कब शरू हुई ?

    1969 में

    48. स्टैगफ्लेशन का क्या अर्थ होता है ?

    मंदी के साथ मुद्रास्फीति

    49. बंद अर्थव्यवस्था का क्या अभिप्राय है ?

    ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमें आयात -निर्यात न हो

    50. ग्रामीण विकास के लिए राष्ट्रीयकोष का संचालन किसके द्वारा होता है ?

    प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक समिति द्वारा

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment