"Where" मतलब ''कहाँ ' का प्रयोग कैसे करें - हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद Hindi to English Translation

"Where" मतलब ''कहाँ ' का प्रयोग कैसे करें - हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद Hindi to English Translation

    "Where " मतलब 'कहाँ' का प्रयोग कैसे करें
    How to use Where Hindi to English Translation
    Where ka prayog  (हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद)

    "Where " मतलब 'कहाँ' का प्रयोग कैसे करें  How to use Where Hindi to English Translation  Where ka prayog  (हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद)

    Where का अर्थ मुख्यता कहाँ के लिए किया जाता है हिंदी से इंग्लिश में अनुवाद करते समय जब किसी हिंदी  वाक्य में कहाँ  शब्द वाक्य के बीच में आ जाए तो अंग्रेजी वाक्य को where से शरू करते हैं

    उदाहरण :
    तुम कहाँ रहते  हो ?
    Where do you live?

    उपर्युक्त वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द (Quetion word) 'कहाँ' वाक्य के बीच में प्रयोग हुआ है तो हम हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेशन (Hindi to English Translation)  करते समय कहाँ की अंग्रेजी पहले  "Where " लिखेंगे ।
    उसके बाद हम यह देखते हैं कि अब वाक्य (Sentence) किस टाइप का है  और किस टेंस(Tense) का है उसके अनुसार सहायक क्रिया (Helping Verb) लगाते हैं उसके बाद कर्ता (Subject) का प्रयोग करते हैं , उसके बाद मुख्य क्रिया (Main Verb) तथा उसके बाद जो  कर्म  (Object) होता है उसे लिखते हैं  ।
    Rule
    विभिन्न प्रकार के वाक्यों में  "Where "  के प्रयोग करने का नियम (Rule to use Where in different types of sentence ): विभिन्न प्रकार के वाक्य में Where का प्रयोग किस तरह करते हैं उसे हम निम्नलिखित नियम के अनुसार आसानी से समझ सकते हैं

    Where (प्रश्नवाचक शब्द ) + सहायक क्रिया "वाक्य के अनुसार" (Helping Verb "According to Sentence") + कर्ता (Subject) +  मुख्य क्रिया (Main Verb) +  कर्म (Object)

    अथवा

    अधिक सरल रूप निम्नलिखित हो सकता है

    Where (प्रश्नवाचक शब्द ) + सहायक क्रिया (वाक्य के अनुसार) + कर्ता  + मुख्य क्रिया + कर्म

    तुम कहाँ रहते  हो ?

    तुम => कर्ता
    कहाँ => प्रश्नवाचक शब्द
    रहते  =>मुख्य क्रिया

    अब उपर्युक्त  Rule से .....
    Where do you live?

    More Examples Of "Where " (Where के प्रमुख उदाहरण) ;यहां Where के प्रयोग के महत्वपूर्ण उदाहरण दिए जा रहे हैं जिनको आप अच्छे से समझने की कोशिश करें और ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें ताकि आपको Where के प्रयोग करने में कभी कठिनाई न हो

    तुम्हें यह कुर्सी कहां मिली ?
    Where did you get this chair ?
    तुम कल कहां से आ रहे थे?
    Where are you coming from ?
    यह रास्ता कहां जाता है ?
    Where does this way to ?
    तुम्हें मेरा कलम कहां मिला ?
    Where did you get my pen?
    तुम अब कहां जाओगे ?
    Where will you go now ?
    हम कल कहां मिलेंगे ?
    Where shall we meet tomorrow ?

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    1 comment: