SSC CHSL Notification 2017 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सुनेहरा मौका

SSC CHSL Notification 2017 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सुनेहरा मौका

    SSC CHSL 2017-18 Recruitment Exam: Details
    स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकंड्री लेवल (CHSL) 10+2 - परीक्षा, 2017-18 Lower Divisional Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA), Postal Assistant/ Sorting Assistant (PA/SA) and Data Entry Operator(DEO) अवर श्रेणी लिपिक/कनिष्ठ सचिवालय सहायक, डाक सहायक/छंटनी सहायक तथा डाटा एंट्री आपरेटर के 3289 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है तथा आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2017 है और परीक्षा का आयोजन (टायर 1 परीक्षा )लगभग मार्च में तय है   अतः योग्य तथा इच्छुक  विद्यार्थियों को 18 दिसंबर 2017 से पहले पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा

    SSC CHSL 2017-18 Recruitment Exam: Details स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकंड्री लेवल (CHSL) 10+2 - परीक्षा, 2017-18 Lower Divisional Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA), Postal Assistant/ Sorting Assistant (PA/SA) and Data Entry Operator(DEO)


    परीक्षा का नाम(Name of the Exam): (SSC)एसएससी  (CHSL)सीएचएसएल - 2017
    एसएससी का पूर्ण रूप CHSL: कर्मचारी चयन आयोग(Staff Selection Commission-SSC) / संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर(Combined Higher Secondary Level) या सीएचएसएल - CHSL(10 + 2) परीक्षा
    परीक्षा (Coducting body):  कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission)
    परीक्षा स्तरः All India
    पोस्ट(Posts):  Lower Divisional Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA), Postal Assistant/ Sorting Assistant (PA/SA) and Data Entry Operator(DEO)
    रिक्ति पदों  की कुल संख्या:  3289
    परीक्षा (विध) – Mode of Examination : टीयर -1 परीक्षा (ऑनलाइन) / टीयर -2 परीक्षा (ऑफ़लाइन)

    SSC CHSL 2017-18 Important Dates
     Activity                          
         Date
    Release of Application form
    18th November 2017
    Last Date of Registration
    18th December 2017
    Issue of E-Admit Card for Tier-1 Exam
    End of Feb 2018
    Date of Tier-1 Exam
    4th Mar 2018 to 26th Mar 2018
    Declaration of Tier-1 Exam Result       
    June 2018 (Tenstetive)
    Issue of E-Admit Card for Tier-2 Exam
     June 2018  (Tenstetive)
    Date of Tier-2 Exam
    8th July 2018
    Declaration of Tier-2 Exam Result
    Sept 2018
    Date of Tier-3 (Skill Test / Typing Test)
    Oct 2018
    Declaration of Final Results
    Dec 2018
                                            

    Salary(वेतन) एसएससी (SSC) सीएचएसएल (CHSL) 2017-18

    Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)
    Pay Band -1 (Rs. 5200-20200)
    Grade Pay: Rs. 1900 (pre-revised)

    Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA)
    Pay Band -1 (Rs. 5200-20200)
    Grade Pay: Rs. 2400 (pre-revised)

    Data Entry Operator(DEO)
    Pay Band-1 (Rs. 5200-20200)
    Grade Pay: Rs. 2400 (pre-revised)

    Data Entry Operator, Grade ‘A’
    Pay Band-1 (Rs. 5200-20200)
    Grade Pay: Rs. 2400 (pre-revised)

    Vacancy - SSC CHSL 2017-18 (Post wise)
    S.No.
    Post’s Name
    Vacancies
    1.
    Data Entry Operator 
    2
    2.
    Lower Division Clerk (LDC) /Junior Secretariat Assistant JSA
    898
    3.
    Postal Assistant(PA) / Sorting Assistant (SA)
    2359
    4.
    Data Entry Operator Grade”A”
    Nill

    Total
    3289

    SSC CHSL 2017-18 Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड)
    सभी उम्मीदवार जो इस एसएससी सीएचएसएल (10 + 2) स्तर पर भर्तीके लिए आवेदन पत्र में 
    आवेदन करने जा रहे हैं, उनके लिए शिक्षा योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया निम्नानुसार होगी

     Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

    उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विद्यालयों से 12 वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास कर चुके हों।

    Age Limit (आयु सीमा)  
    पद के अनुसार न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है और अधिकतम उम्र 27 वर्ष  हो सरकारी नियमों और विनियमों 
    के अनुसार कुछ श्रेणियों को आयु में छूट प्रदान की जाये गी

    SSC CHSL 2017-18 Application Form (आवेदन पत्र)

    इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल 2017 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
    आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन उपलब्ध होगा

    Application Fee (आवेदन शुल्क / शुल्क का भुगतान)
    SBI चालान के माध्यम से उम्मीदवार किसी भी एसबीआई शाखा में चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क 
    रु 100   का भुगतान  करना होगा  (एससी / एसटी / महिला / पीएच श्रेणी उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क 
    का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है) ऑनलाइन आवेदन उम्मीदवार को  आवेदन 18 दिसंबर 2017  
    समय अवधि- से पहले करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की आरंभिक तिथि 18 नवंबर 2017 है।

    ऑनलाइन आवेदन शुल्क: सभी श्रेणियों का आवेदन शुल्क रुo 100/-
    उम्मीदवारों को  र० 100 का शुल्क देना होगाउम्मीदवार नेट बैंकिंग और किसी भी क्रेडिट / डेबिट कार्ड 
    के माध्यम से आवेदन शुल्क र० 100 का भुगतान करना होगा (अनुसूचित जाति (एससी )/ 
    अनुसूचित जनजाति (एसटी) / महिला / शारीरिक रूप से विकलांग (पीएच श्रेणी) / पूर्व सैनिक उम्मीदवारों 
    को किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

    Selection Procedure SSC CHSL 2017 (चयन प्रक्रिया)

    चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं:

    प्रथम चरण:  Tier-1 लिखित परीक्षा (उद्देश्य प्रकार) (200 अंक) (ऑनलाइन मोड)
    दूसरा चरण:  Tier-2  लिखित परीक्षा (वर्णनात्मक प्रकार) (100 अंक) (ऑफ़लाइन मोड)
    तीसरे चरण: Tier-3 कौशल परीक्षण / टाइपिंग टेस्ट (उम्मीदवार जो टीयर -2 परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे
    उन उम्मीइदवारों को  कौशल परीक्षण / टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा)

    टाई के मामले में: अगर टाई का मामला आता है और यदि एक से अधिक उम्मीदवार बराबर अंक के बराबर 
    अंक पाते है, तो टाई ब्रेकर नियम  लागू किया जाएगा:

    1.      लिखित परीक्षा में अंक
    2.      जन्म तिथि के अनुसार उम्मीदवार  जो उम्र में वरिष्ठ है
    3.      वर्णक्रमानुसार क्रम में उम्मीदवार जिनके नाम पहले आते हैं

    Syllabus & Exam Pattern SSC CHSL (10 + 2) परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न 2017

    परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
    Data Entry Operator, Postal Assistant & Sorting Assistant (PA/SA), Lower Division Clerk के लिए टियर -1
    परीक्षा में एक कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी तथा टियर -2  परीक्षा वर्णनात्मक 
    पेपर से सम्बंधित होगा  और डेटा प्रविष्टि ऑपरेटर, डाक सहायक के पद के लिए टंकण परीक्षा / 
    कौशल परीक्षा (टीयर-तृतीय) परीक्षा शामिल होगी।
     
    टाइपिंग टेस्ट (Typing Test)
    जो उम्मीदवार अंग्रेजी टाइपिंग चुने गए  उनके लिए  35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की गति होनी चाहिए 
    और हिंदी टाइपिंग करने वाले उम्मीदवारों को 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग की गति आवशयक होगी  
    और यह Postal Assistant/Sorting Assistant, LDC and Court Clerk posts पदों के लिए टाइपिंग परीक्षा 
    लागू होगी।
    
    
    कौशल टेस्ट(Skill Test)
    कंप्यूटर पर प्रति घंटे 8000 ( 8000 key depressions/hour ) डेटा एंट्री स्पीड होनी चाहिए।  स्किल टेस्ट केवल 
    डेटा एंट्री ऑपरेटर पोस्ट (Data Entry Operator pos) के लिए लागू होगा
    
    
    S.No.
    Sections
    Subject
    Questions
    Marks
    1.
    Part-1
    General Intelligence
    25
    50
    2.
    Part-2
    English Language
    25
    50
    3.
    Part-3
    Quantitative Aptitude
    25
    50
    4.
    Part-4
    General Awareness
    25
    50


    Total
    100
    200




    SSC CHSL 2017-18 Admit Card (प्रवेश   पत्र)

    उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2018 के लिए -प्रवेश पत्र /
     हॉल टिकट / कॉल पत्र प्राप्त कर सकते हैं। 
    SSC CHSL 2017-2018 Answer Key (उत्तर माला)
    एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2018 की आधिकारिक उत्तर माला एसएससी सीएचएसएल टीयर - 1 परीक्षा 
    के दो  हफ्ते के भीतर जारी की जाएगी।
     
    Procedure/ Instructions for Registration/ Online Submission of Application
    (
    आवेदन की पंजीकरण / ऑनलाइन पंजीकरण के निर्देश)

    Step 1. Candidates  go the official website of SSC

    Step 2. Candidates should read the instructions given in the Notice of Examination carefully before filling up the online one time 'Registration Form'/ Application Form.

    Step 3.Click on New Registration, Application form window and then will open.

    Step 4. Now  candidates will have to fill in basic information relating to the condidates. Before submitting the Form , candidates are advised to veryfy  the details and make, corrections, if any, before submitting the Form.

    Step 5. Candidate should provide all the details while filling up the Online Registration/Application Forms. All Mandatory fields are marked with * sign.

    Step 6. After submission of the Registration first part will compalete of Form

    Step 7 .Login with registered ID and password to complete the Part-II of the application form, candidate should upload his/ her latest colour photograph and signature.  The digital size of the photograph must be more than 4 KB and less than 20 KB ( jpg format). The digital size of the signature must be more than 1 KB and less than 12 KB( jpg format).

    Step 8. After filling up the application form, candidates must preview the entire application form without any error in form and images uploaded by his/ her latest colour photograph and signature.

    Step 9: Click on Final Submit 

    Step 10. The Registration will only be complete only after the photograph and signature are uploaded by the candidate and final submit.

    # Notification, # Latest News, # New Jobs, # SSC, # SSC CHSL, # SSC CHSL 2017, # # स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC), # कंबाइंड हायर सेकंड्री लेवल (CHSL) 10+2 - परीक्षा, 2017-18, # Lower Divisional Clerk (LDC) # Junior Secretariat Assistant (JSA), # Postal Assistant # Sorting Assistant, # Data Entry Operator(DEO) , # LDC, # JSA,

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment