Used to का प्रयोग, उदाहरण

Used to का प्रयोग, उदाहरण


    Used to का प्रयोग ( Use of used to )


    किसी भी भूतकाल की आदत/ अवस्था अथवा भूतकाल में हमेशा होने वाली क्रिया को व्यक्त करने के लिए Used to का प्रयोग क्या जाता है



    Used to का प्रयोग ( Use of used to )




    अर्थात यदि किसी हिंदी वाक्य में वाक्य के अंत में करता था, करती थी, करते थे आदि शब्द आएं तो ऐसे वाक्यों की अंग्रेजी बनाते समय इन शब्दों के लिए अंग्रेजी में सहायक क्रिया के रूप में Used to का प्रयोग करते हैं.  Used to के साथ में हमेशा क्रिया का पहला रूप ही प्रयुक्त होता है



    उदाहरण (Example)

    मैं पहले वहां जाया करता था
    I used to go there before

    तुम स्कूल साइकिल से जाया करते थे
    You used to go to school bicycles

    मेरी कंपनी में हर शनिवार पार्टी हुआ करती थी
    My company used to be a party every Saturday

    शीला ऑफिस में घंटों काम किया करती थी
    Sheila used to work in the office for hours

    हम रोजाना शाम में क्रिकेट खेला करते थे
    We used to play cricket every evening

    पहले दिसंबर में बहुत ठंड हुआ करती थी
    It used to be very cold in December

    मेरे पापा अमेरिका में रहा करते थे
    My father used to live in America






    Affirmative  Sentence

    Rule:

    Subject(कर्ता)  +  used to  +  Verb(क्रिया)  +  Object(कर्म)

    उदाहरण (Example)

    वह सुबह नहाया करता था
    He used to bathed in the morning

    मेरे अध्यापक स्कूल में 2 घंटे इंग्लिश पढ़ाया करते थे
    My teachers used to teach English 2 hours in school

    तुम हर रविवार मूवी देखने जाया करते थे
    You used to visit every Sunday movie

    मेरी टीम हमेशा फाइनल जीता करती थी
    My team always used to win the final

    शीला अपने पड़ोसी की हमेशा मदद किया करती थी
    Sheila always used to help her neighbor





    Negative sentence :

    Rule:

    Subject(कर्ता)  +  use + not + to  +  Verb(क्रिया)  +  Object(कर्म)

    अथवा

    Subject(कर्ता)  + did + not +  use + to  +  Verb(क्रिया)  +  Object(कर्म)

    उदाहरण (Example):

    वह कभी झूठ नहीं बोला करता था
    He never used to lie

    तुम कभी उसके साथ नहीं जाया करते थे
    You never used to go with her

    शीला स्कूल में लंच नहीं लाया करती थी
    Sheela used to not bring lunch at school.
    or

    Sheela did not use to bring lunch at school.
    or

    Sheela did not bring lunch at school


    मैं ऑफिस 10:00 बजे के बाद  नहीं जाया करता था
    I used to not go to office after 10:00

    उसको कभी बुखार नहीं हुआ करता था
    He never used to have fever.






    Interrogative sentence:

    Rule:

    Used + Subject(कर्ता)  +  to  +  Verb(क्रिया)  +  Object(कर्म)

    अथवा

    Did+ Subject(कर्ता)  +  use + to  +  Verb(क्रिया)  +  Object(कर्म)


    उदाहरण (Example):

    क्या वह यहां आया करता था?
    Used he to come here ?
    Or

    Did he use to come here?

    क्या वह बस से जाया करता था
    Used he to go by bus.

    क्या वह भूखा सोया करता था

    Used he to sleep hungry.





    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment