Use of Few | Few का प्रयोग | Few Uses & Meaning in Hindi - English Grammar
"Few" meanings in Hindi:
Few का हिंदी अर्थ /मतलब (Hindi Meaning) - "बहुत ही थोड़ा , बहुत कम, बहुत ही थोड़ा कि बिलकुल न के बराबर , इतना कम कि न के बराबर , जरा सा ही अर्थात ज्यादा नहीं" आदि होता है।
Forms of Few:
1. Few को किसी भी Sentences में Few के निम्नलिखित रूप (Forms) के साथ उनके अलग - अलग अर्थों (Deffrent Meanings) में किया जाता है।
जैसे : few , a few , the few
Hindi Meaning of "Few" : संख्या में इतना कम है कि न के बराबर है।
Hindi Meaning of "A Few" : संख्या में कम है लेकिन है।
Hindi Meaning of "The Few" : संख्या में कम है लेकिन है इतना है कि जिसकी ओर इशारा किया जा सकता है।
2. Few को हमेश किसी संख्यावाचक संज्ञा (Countable Noun) के साथ प्रयोग किया जाता है।
Examples
A few Students were standing near my school
मेरे स्कूल के पास बहुत थोड़े छात्र खड़े थे।
The Few lion were seen in jungle
बहुत ही कम शेर जंगल में दिखाई दिए।
More Examples on few, a few, the few:
Some cases of polio virus still exist every year.
पोलियो वायरस के कुछ मामले अभी भी हर साल मौजूद रहते हैं।
He gave me a few mangoes.
उसने मुझे कुछ आम दिए।
My teacher told me to read a few books on english grammar.
मेरे अध्यापक ने मुझे अंग्रेजी व्याकरण पर कुछ किताबें पढ़ने के लिए कहा था।
The few people got water due to lack of avaiblity.
उपलब्धता नहीं होने के कारण कुछ ही लोगों को पीने का पानी मिला।
Few students always get position in every exams.
कुछ छात्रों को हमेशा हर परीक्षा में स्थान मिलता है।
Use of Little | Little का प्रयोग | Little Uses & Meaning in Hindi - English Grammar
"Little" meanings in Hindi:
Little का हिंदी अर्थ /मतलब (Hindi Meaning) - Little का भी Hindi Meaning "बहुत ही थोड़ा , बहुत कम, बहुत ही थोड़ा कि बिलकुल न के बराबर , इतना कम कि न के बराबर , जरा सा ही अर्थात ज्यादा नहीं" आदि होता है। Little का प्रयोग करते समय यह ध्यान रहे कि Little का प्रयोग किसी मात्रावाचक संज्ञा (Uncountable noun) के पहले किया जाता है।
Forms of Little :
Little को किसी भी Sentences में Little के निम्नलिखित रूप (Forms) के साथ उनके अलग - अलग अर्थों (Deffrent Meanings) में किया जाता है।
जैसे : Little , A Little , The Little
Hindi Meaning of "Little" : मात्रा में इतना कम है कि न के बराबर है।
Hindi Meaning of "A Little" : मात्रा में कम है लेकिन है।
Hindi Meaning of "The Little" : मात्रा में कम है लेकिन है इतना है कि जिसकी ओर इशारा किया जा सकता है।
1. Little को हमेश किसी मात्रावाचक संज्ञा (Uncountable Noun) के साथ प्रयोग किया जाता है।
Examples
Please add a little sugar in my coffee
कृपया मेरी कॉफी में थोड़ी चीनी मिला दें
The little water was present in the container
थोड़ा पानी कंटेनर में मौजूद था
My teacher gave me little time to solve question paper
मेरे शिक्षक ने मुझे प्रश्न पत्र हल करने के लिए बहुत कम समय दिया
More Examples on Little, a Little, the Little:
Ram could not succeed in the exam because of little knowledge.
थोड़े से ज्ञान के कारण राम परीक्षा में सफल नहीं हो सका।
The doctor told the patient to drink a little water.
डॉक्टर ने मरीज को थोड़ा पानी पीने के लिए कहा।
A little knowledge is insufficient to get any job.
किसी भी नौकरी को पाने के लिए थोड़ा सा ज्ञान अपर्याप्त है।
The children were bathing in the little water.
बच्चे थोड़े से पानी में नहा रहे थे।
The police collected little information from the thief.
पुलिस ने चोर से थोड़ी सी जानकारी इकठ्ठा की।
Use of Much | Much का प्रयोग | Much Uses & Meaning in Hindi - English Grammar
"Much" Meaning in Hindi:
Much का हिंदी अर्थ /मतलब (Hindi Meaning) - Much का Hindi Meaning "ज्यादा, अधिक, बहुत" आदि होता है। Much के साथ में प्रयुक्त होने वाले सभी Nouns (संज्ञाएँ) Quantity (मात्रा) से सम्बंधित होनी चाहिएँ, अर्थात Much का प्रयोग सदैव किसी मात्रावाचक संज्ञा / अगणनीय संज्ञा (Uncountable noun) के पहले किया जाता है।
जैसे - Much Information, Much time, Much happiness, much trouble, Much hair, Much expertise, much experience, much luggage, etc
आइए उदाहरणों के द्वारा समझते हैं कि Much का प्रयोग कहाँ-कहाँ कर सकते हैं -
1. Much का प्रयोग अगणनीय संज्ञा (Uncountable noun) के पहले किया जाता है।
Examples
The sheep have much hair on their body.
भेड़ के शरीर पर बहुत बाल होते हैं।
I could not get much sleep due to a headache.
सिर में दर्द के कारण मैं ज्यादा नहीं सो पाया।
He did not get selected in the company in spite of much expertise.
बहुत विशेषज्ञता के बावजूद उनका कंपनी में चयन नहीं हुआ।
Ram has much experience in the field of programming.
राम को प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में काफी अनुभव है।
She is feeling much better today.
वह आज अधिक बेहतर महसूस कर रही है।
2. Much का प्रयोग How के साथ भी much का प्रयोग किया जा सकता है।
Examples
How much experience do you have in computer skills?
आपके पास कंप्यूटर कौशल में कितना अनुभव है?
How much time did you devote to achieve a degree?
आपको डिग्री हासिल करने के लिए कितना समय लगा?
3. कभी - कभी Sentences में too के बाद भी Much का प्रयोग किया जाता है।
Examples
When are you traveling, you should not carry too much luggage with you.
जब आप यात्रा कर रहे हों तो आपको अपने साथ बहुत अधिक सामान नहीं ल जाना चाहिए।
Some children talk too much.
कुछ बच्चे बहुत ज्यादा बात करते हैं।
Use of Many | Many का प्रयोग | Many Uses & Meaning in Hindi - English Grammar
"Many" Meaning in Hindi:
Many का हिंदी अर्थ /मतलब (Hindi Meaning) - Many का भी Hindi Meaning "ज्यादा, अधिक, बहुत" आदि होता है। Many के साथ में प्रयुक्त होने वाले सभी Nouns (संज्ञाएँ) Numbers (संख्या) से सम्बंधित होनी चाहिएँ, अर्थात Many का प्रयोग सदैव किसी बहुवचन संख्यावाचक संज्ञा / बहुवचन गणनीय संज्ञा (Plural Countable Noun) के पहले किया जाता है।
जैसे - Many boys, Many children, Many chairs, Many trees, Many pens, etc.
आइए उदाहरणों के द्वारा समझते हैं कि Many का प्रयोग कहाँ-कहाँ कर सकते हैं -
1. Many का प्रयोग बहुवचन गणनीय संज्ञा (Plural Countable Noun) के पहले किया जाता है।
Examples
Many players are participating in the IPL auction this year.
इस साल आईपीएल की नीलामी में कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
In spite of many books, I could not get my favorite book.
कई किताबों के बावजूद भी, मुझे मेरी मनपसंद किताब नहीं मिल सकी ।
2. Many का प्रयोग How के साथ भी Many का प्रयोग किया जा सकता है।
Examples:
How many children do you have in your family?
आपके परिवार में कितने बच्चे हैं?
How many people were standing near your house?
आपके घर के पास कितने लोग खड़े थे?
How many cars are parked in front of the shop?
दुकान के सामने कितनी कारें खड़ी हैं?
3. कभी - कभी Sentences में too के बाद भी Many का प्रयोग किया जाता है।
Examples
There are too many students in my class.
मेरी कक्षा में बहुत अधिक विद्यार्थी हैं।
Sarla asked too many questions from her teacher.
सरला ने अपनी शिक्षिका से बहुत सारे प्रश्न पूछे।
0 Comments:
Post a Comment