Over, Above, Beneath, Below, Under का प्रयोग | Preposition in Hindi - Part: 4

Over, Above, Beneath, Below, Under का प्रयोग | Preposition in Hindi - Part: 4

    Over का प्रयोग  - Use of "Over" in Hindi 

    Over का हिंदी अर्थ / मतलब - Over Meaning in Hindi

    Over का हिंदी अर्थ "ऊपर बिना स्पर्श के (Something above without touch)"  होता है। 


    1. जब कोई वस्तु किसी दूसरी वस्तु के बिलकुल ठीक ऊपर बिना स्पर्श के हो तो Over का प्रयोग होता है।

    Examples:

    The plane flew over our heads. 

    विमान हमारे सिर के ऊपर से उड़ गया। 

    There is a bridge over the railway track. 

    रेलवे ट्रैक पर एक पुल है। 

    There is a fan over my head. 

    मेरे सिर के ऊपर एक पंखा है। 

    There was a bulb over my table. 

    मेरी मेज के ऊपर एक बल्ब था। 

    The girl jumped over the rope. 

    लड़की रस्सी के ऊपर कूद गई। 

    He needs a roof over his head.

    उसको अपने सिर पर छत चाहिए। 


    2. यदि किसी वस्तु पर उसके चारों ओर किसी दूसरी वस्तु का आवरण(Cover) हो - चाहे व स्पर्श में हो या न हो, तो इस स्थिति में भी Over का प्रयोग किया जाता है।

    Examples:  

    He put a blanket over the baby. 

    उसने बच्चे के ऊपर एक कंबल डाल दिया।

    Put your hands over your eyes.

    अपनी आँखों पर हाथ रखो।

    There is a kitchen over this room.

    इस कमरे के ऊपर एक किचन है।


    3. Over का प्रयोग "समूचे (Whole)", "समाप्त (Finished)" तथा "से अधिक (More than)" के अर्थों में होता है। 

    Examples:

    Is Hindi spoken all over India? 

    क्या हिंदी पूरे भारत में बोली जाती है। 

    The movie would be over by 3 pm. 

    फिल्म दोपहर 3 बजे तक खत्म हो जाएगी। 

    Mrs. Sharma is over seventy. 

    श्रीमती शर्मा सत्तर से ऊपर हैं।


    Above का प्रयोग - Use of "Above" in Hindi 

    Above का हिंदी अर्थ / मतलब - Above Meaning in Hindi

    Above का हिंदी अर्थ " के ऊपर - अधिक ऊंचाई के लिए "  होता है। 

    1. जब कोई वस्तु किसी दूसरी वस्तु के बिलकुल ठीक ऊपर न हो और ऊंचाई अधिक हो तो Above का प्रयोग होता है। 

    Examples:

    The moon is above my head. 

    चाँद मेरे सिर के ऊपर है।

    She was flying above the city. 

    वह शहर के ऊपर उड़ रही थी।

    The cloud was above the mountains. 

    बादल पहाड़ों के ऊपर था। 


    2. Above का प्रयोग भाव-वाचक संज्ञा (Abstract Noun) जैसे : ईमानदारी, बहादुरी, प्रेम आदि के साथ भी होता है। 

    Examples:

    Honesty is above the money.

    ईमानदारी पैसे से ऊपर है।

    She is above suspicion. 

    वह संदेह से ऊपर है। 


    3. Above का प्रयोग किसी सतह के स्तर या चिन्ह के ऊपर (above the level of some surface/mark) लिए भी होता है। 

    Examples:

    The river was flowing above the danger level. 

    नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी।

    Many Products were selling above MRP at the time of lockdown.

    लॉकडाउन के समय कई उत्पाद एमआरपी से ऊपर बिक रहे थे।

    Her mobile number was above your number in the list. 

    उसका मोबाइल नंबर सूची में आपके नंबर से ऊपर था। 

    She was living above my flat. 

    वह मेरे फ्लैट के ऊपर रह रही थी।


    Beneath का प्रयोग - Use of "Beneath" in Hindi 

    Beneath का हिंदी अर्थ / मतलब - Beneath Meaning in Hindi

    Beneath का हिंदी अर्थ "नीचे " होता है। सामान्यतः जब कोई वस्तु किसी दूसरी वस्तु के नीचे (स्पर्श में/(Touching Condition)) हो तो Beneath का प्रयोग होता है। 

    Examples: 

    She put her necklace beneath the pillow. 

    उसने अपना हार तकिए के नीचे रख दिया।

    The computer mouse is beneath my palm.

    कंप्यूटर माउस मेरी हथेली के नीचे है।

    She found the pen beneath the notebook.

    उसे नोटबुक के नीचे पेन मिला।


    Below का प्रयोग  - Use of "Below" in Hindi 

    below का हिंदी अर्थ / मतलब - below Meaning in Hindi

    below का हिंदी अर्थ "नीचे " होता है। जब कोई वस्तु किसी दूसरी वस्तु के स्तर (Level), मानक (standerd) या चिन्ह (Mark) के नीचे हो तो below का प्रयोग होता है। 

    Examples:

    She is below twenty. 

    वह बीस से कम है।

    Her Computer skills are below average. 

    उसका कंप्यूटर कौशल औसत से नीचे है।

    He scored below fifty.

    उन्होंने पचास से कम रन बनाए ।


    Under का प्रयोग  - Use of "Under" in Hindi 

    Under  का हिंदी अर्थ / मतलब - Under Meaning in Hindi

    Under का हिंदी अर्थ "नीचे" होता है। जब कोई वस्तु किसी दूसरी वस्तु के नीचे (स्पर्श में नहीं / Untouched Condition) हो तो Under का प्रयोग होता है। 


    Examples: 

    She is sitting under the tree. 

    वह पेड़ के नीचे बैठी है। 

    My bag was lying under the table. 

    मेरा बैग टेबल के नीचे पड़ा था। 

    The children were standing under the bridge. 

    बच्चे पुल के नीचे खड़े थे। 

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment