Before, After, Behind, Ahead Of, In Front Of का प्रयोग | Preposition in Hindi - Part: 5

Before, After, Behind, Ahead Of, In Front Of का प्रयोग | Preposition in Hindi - Part: 5

    Before, After, Behind, Ahead Of, In Front Of का प्रयोग, हिंदी अर्थ / मतलब। Learn Preposition in Hindi to English Translation with Examples. Prepositions का हिंदी से अंग्रेजी वाक्यों में प्रयोग और उदाहरण हिंदी में। Preposition: Before, After, Behind, Ahead Of, In Front Of Uses & Examples in Hindi.

    Before का प्रयोग  - Use of "Before" in Hindi 

    Before का हिंदी अर्थ / मतलब - Before Meaning in Hindi

    Before का हिंदी अर्थ "के पहले / से पहले" या "के समक्ष / के सामने" होता है।  


    Before का प्रयोग किसी "व्यक्ति", "वस्तु", "समय" या "वाक्य" से पहले किसी वाक्य में  "के पहले / से पहले" के अर्थ को बताने के लिए किया जाता है। 

    Examples: 

    I went to school before the teacher.

    मैं शिक्षक से पहले स्कूल गया था।

    She came before him. 

    वह उसके सामने आई।

    Mohan arrived home before his father. 

    मोहन अपने पिता से पहले घर पहुंचा।

    She finished the work before dinner.

    उसने रात के खाने से पहले काम खत्म कर लिया।

    My friend came here before 7 o’clock. 

    मेरा दोस्त 7 बजे से पहले यहाँ आ गया।

    I will meet you before Sunday.

    मैं रविवार से पहले आपसे मिलूंगा।

    I left Mumbai before Holi.

    मैंने होली से पहले मुंबई छोड़ दिया।

    All the people arrived just 10 minutes before the meeting.

    बैठक से महज 10 मिनट पहले सभी लोग पहुंचे।

    She will come before you leave. 

    तुम्हारे जाने से पहले वह आएगी।


    Before का प्रयोग वाक्य में "के समक्ष / के सामने" हिंदी शब्द को English में Translation के लिए होता है। 

    Examples: 

    She presented the gift before her husband.

    उसने अपने पति के सामने उपहार प्रस्तुत किया

    I was standing before him.

    मैं उसके सामने खड़ा था

    The thief was brought before the judge. 

    चोर को जज के सामने लाया गया

    She was sitting before Mahesh. 

    वह महेश के सामने बैठी थी

    Think twice before you do anything.

    कुछ भी करने से पहले दो बार सोचें।

    Think before speaking.

    बोलने से पहले सोचें


    After का प्रयोग  - Use of "After" in Hindi 

    After का हिंदी अर्थ / मतलब - After Meaning in Hindi

    After का हिंदी अर्थ "के बाद" होता है।  


    After का प्रयोग किसी "व्यक्ति", "वस्तु", "समय" या "वाक्य" से पहले किसी वाक्य में  "के बाद" के अर्थ को बताने के लिए किया जाता है। 

    Examples: 

    You came after her. 

    तुम उसके बाद आए

    Please meet me after lunch.

    कृपया दोपहर के भोजन के बाद मुझसे मिलें

    My friend returned village after a long time. 

    बहुत दिनों बाद मेरा दोस्त गाँव से लौटा। 

    The registration will be expired after tomorrow. 

    पंजीकरण कल के बाद समाप्त हो जाएगा।

    I met him after February.

    मैं उनसे फरवरी के बाद मिला था। 

    Nobody came here after 9 pm. 

    रात नौ बजे के बाद यहां कोई नहीं आया।

    The police came after the thief had run.

    चोर के भाग जाने के बाद पुलिस आई।

    They reached home after she had cooked the food.

    खाना बनाने के बाद वे घर पहुंचे



    Behind का प्रयोग  - Use of "Behind" in Hindi 

    Behind का हिंदी अर्थ / मतलब - Behind Meaning in Hindi

    Behind का हिंदी अर्थ "पीछे" या "के पीछे" होता है।  


    Behind का प्रयोग किसी वाक्य में  "पीछे" या "के पीछे" के अर्थ को Hindi से English में Translate करने के लिए किया जाता है। 

    Examples: 

    He was sitting behind me.

    वो मेरे पीछे बैठा था

    The player was running behind the ball. 

    खिलाड़ी गेंद के पीछे दौड़ रहा था

    Ram was standing behind the house. 

    राम घर के पीछे खड़ा था

    She was sitting behind her husband in the chair.

    वह अपने पति के पीछे कुर्सी पर बैठी थी। 

    The cat was hidden behind the furniture. 

    बिल्ली फर्नीचर के पीछे छिपी हुई थी

    The moon went behind the cloud. 

    चाँद बादल के पीछे चला गया

    Who is behind your success?

    आपकी सफलता के पीछे कौन है?



    Ahead Of का प्रयोग  - Use of "Ahead Of" in Hindi 

    Ahead Of का हिंदी अर्थ / मतलब - Ahead Of Meaning in Hindi

    Ahead Of का हिंदी अर्थ "आगे" या "के आगे" होता है।  


    Ahead Of का प्रयोग किसी वाक्य में  "आगे" या "के आगे" के अर्थ को Hindi से English में Translate करने के लिए किया जाता है। यदि कोई व्यक्ति आपके आगे एक क़तर में खड़ा है और उसकी पीठ आपके आगे है तो इसके लिए Ahead Of का प्रयोग होगा। 

    Examples: 

    He was standing ahead of her wife in the queue. 

    वह कतार में अपनी पत्नी के आगे खड़ा था

    There are only two students ahead of me in the waiting line. 

    वेटिंग लाइन में मुझसे आगे सिर्फ दो छात्र हैं



    In Front Of का प्रयोग - Use of "In Front Of" in Hindi 

    In Front Of का हिंदी अर्थ / मतलब - In Front Of Meaning in Hindi

    In Front Of का हिंदी अर्थ "सामने" या "के सामने" होता है।  


    किसी वाक्य में जब कोई व्यक्ति या वस्तु किसी व्यक्ति के आँखों के सामने या कोई वस्तु किसी वस्तु के ठीक सामने हो, तो "सामने" या "के सामने" के अर्थ को Hindi से English में Translate करने के लिए In Front Of का प्रयोग किया जाता है। 

    Examples: 

    She was playing in front of me.

    वो मेरे सामने खेल रही थी। 

    There is a tree in front of my house.

    मेरे घर के सामने एक पेड़ है

    Your sister is in front of you.

    आपकी बहन आपके सामने है।

    #Learn Preposition #Before, #After, #Behind, #Ahead Of, #In Front Of #Uses & Examples #Hindi. #Meaning #Use of Before, After, Behind, Ahead Of, In Front Of in Hindi. 

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment