Preposition - Meaning, Definition & Types with Examples in Hindi

Preposition - Meaning, Definition & Types with Examples in Hindi

    Preposition:

    Preposition को हिंदी में "संबंध-सूचक अव्यय" या "कारक" कहते हैं। Hindi में कारक केवल 5 - 7 ही होते हैं। जबकि English में Preposition की संख्या 15 से 20 या इससे भी ज्यादा हो सकती है। Hindi के एक ही तरह के शब्द के लिए English में अलग - अलग Prepositions प्रयोग होते हैं। जैसे Hindi के "से" शब्द के लिए English में अर्थ / भाव (Sense) के अनुसार By, With, From, Since, For को प्रयोग किया जा सकता है। इसलिए Hindi से English Translations / Grammar में Preposition को थोड़ा Preposition को सावधानी से प्रयोग किया जाता है। 


    प्रीपोजिशन का हिंदी अर्थ क्या है? 

    प्रपोज़िशन को हिंदी में क्या कहते हैं? / Preposition in Hindi - प्रीपोजिशन का हिंदी अर्थ / Preposition Meaning in Hindi 

    प्रीपोजिशन का हिंदी अर्थ "कारक" या "संबंध-सूचक अव्यय" होता है। 


    Definition (परिभाषा):

    प्रीपोजीशन की परिभाषा/Preposition Definition in Hindi

    Preposition ऐसा शब्द है जो किसी Sentence (वाक्य) में Noun (संज्ञा) या Pronoun (सर्वनाम) से पहले प्रयुक्त होता है और यह उस वाक्य में आये अन्य शब्द (Noun या Pronoun) से उनका सम्बन्ध(Relation) बताता है।  

    "A Preposition is a word used with a noun or pronoun to tell its relation to some other word (Noun / Pronoun) in a sentence"


    प्रीपोजीशन के प्रकार - Kinds of Preposition in Hindi 

    प्रीपोजीशन कितने प्रकार के होते हैं?

    अंग्रेजी में Prepositions के मुख्य प्रकार निम्नलिखित हैं। 

    1. Prepositions of Time (समय संबंध-सूचक अव्यय)

    2. Prepositions of Place / Positions (स्थान या स्थिति संबंध-सूचक अव्यय)

    3. Prepositions of Directions (दिशा संबंध-सूचक अव्यय)


    1. Prepositions of Time:

    वे Prepositions जिनसे समय (Time) का बोध होता है, तो ऐसे प्रीपोजीशन, Prepositions of Time कहलाते हैं। जैसे: in, on, at, to, since, for, from, before, after, between, by, till, until आदि। 

    Examples:

    I have been reading books since morning.

    मैं सुबह से किताबें पढ़ रहा हूं।

    The boys reached home at pm. 

    लड़के शाम को घर पहुंचे।

    The train will depart after 5 minutes.

    ट्रेन 5 मिनट के बाद रवाना होगी।


    ऊपर दिए गए Prepositions के सभी उदाहरणों (Examples) से हमें Noun या Pronoun से किसी Time के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होती है। अतः ये Prepositions of Time के Examples हैं। 



    2. Prepositions of Place / Positions:

    वे Prepositions जिनसे स्थान या स्थिति (Place / Positions) का बोध होता है, तो ऐसे प्रीपोजीशन, Prepositions of  Place / Positions कहलाते हैं। जैसे: over, above, under, across, at, on, in, infron of, behind,  against, before आदि। 

    Examples:

    She was standing at the gate. 

    वह गेट पर खड़ी थी।

    Some students were protesting in front of the school. 

    कुछ छात्र स्कूल के सामने धरना दे रहे थे।

    The rabbit was sitting under the tree.

    खरगोश पेड़ के नीचे बैठा था।


    ऊपर दिए गए Prepositions के सभी उदाहरणों (Examples) से हमें Noun या Pronoun से किसी Place / Positions के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होती है। अतः ये Prepositions of Place / Positions के Examples हैं। 


    3. Prepositions of Directions:

    वे Prepositions जिनसे दिशा (Directions) का बोध होता है, तो ऐसे प्रीपोजीशन, Prepositions of Directions कहलाते हैं। जैसे: between, to, towards, Into, From, Off, against, आदि। 

    Examples:

    She was coming from school. 

    वह स्कूल से आ रही थी।

    I saw the cat running towards the rat. 

    मैंने बिल्ली को चूहे की तरफ भागते देखा।

    The mouse jumped off the table.

    चूहा मेज से कूद गया।


    ऊपर दिए गए Prepositions के सभी उदाहरणों (Examples) से हमें Noun या Pronoun से किसी Directions के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होती है। अतः ये Prepositions of Directions के Examples हैं। 


    Preposition के अन्य टॉपिक्स-

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment