UPTET - 2021 Notification Details in Hindi | उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा विवरण 2021

UPTET - 2021 Notification Details in Hindi | उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा विवरण 2021

    UPTET क्या है?

    UPTET का Full Form है  Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test जिसे Hindi में "उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा" कहते हैं। 

    उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) एक बार पुनः साल 2021 के UPTET परीक्षा का आयोजन करने जा रह है।  UPTET राज्य स्तरीय शिक्षण पात्रता परीक्षा है जिसे उत्तर प्रदेश के स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 1-5) और उच्च प्राथमिक (जूनियर) शिक्षकों (कक्षा 6-8) की भर्ती के प्रत्येक वर्ष आयोजन होता है। यूपीटीईटी परीक्षा प्रत्येक वर्ष में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एक बार आयोजित की जाती है।  उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए UPTET (यूपीटीईटी) आवश्यक न्यूनतम योग्यता माना गया है।

    UPTET - 2021 महत्त्वपूर्ण तिथियां- 

    उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी)

    ऑनलाइन पंजीकरण प्रारम्भ - 7 अक्तूबर 2021 

    पंजीकरण की अंतिम तिथि - 25 अक्तूबर 2021  

    आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख - 26 अक्तूबर 2021  

    ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि - 27 अक्तूबर 2021 



    UPTET 2021 Notification Details

    UPPEB द्वारा 27 सितंबर 2021 को UPTET 2021 का  विवरण जारी किया गया है। UPPEB  बोर्ड  के द्वारा UPTET Notification 2021 PDF 04 अक्टूबर 2021 को घोषित किया जायेगा।  


    Exam Name         UPTET 2021 (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021)

    Exam Authority         Uttar Pradesh Basic Education Board, UPBEB

    Official website        http://updeled.gov.in


    Notification Post Date: 4th October 2021

    Start Date: 7th October 2021

    Last Date:  25th October 2021

    Exam Date: 28th November 2021

    Admit Card  - 

    UPTET Exam Date - 

    Answer key - 

    Result - 


    UPTET परीक्षा का माध्यम (UPTET Exam Mode)

    उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) के द्वारा UPTET का पेपर ऑफलाइन करवाया जाता है। 



    UPTET 2021 के Paper 1 हेतु शैक्षिक योग्यता-

    UPTET 2021 के Paper 1 की परीक्षा में बैठने के लिए 
    1) बारवी कक्षा में 45% नंबर होना अनिवार्य है।। इसके साथ आपके डिप्लोमा इन एजुकेशन में 50% मार्क्स होना अनिवार्य है तभी आप इस परीक्षा को दे सकते हो। 

    या 

    2) उम्मीदवार को यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ 2 वर्ष का (B.El.Ed) Bachelor of Elementary Education के अंतिम वर्ष में या पूरा हुआ किया हो। 

    या 

    3) स्नातक या परास्नातक  में 45% नंबर होना अनिवार्य है। इसके Bed की डिग्री हो 

    या 

    4) उम्मीदवार का  स्नातक डिग्री के साथ बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (बीटीसी) पास होना चाहिए। अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते  हैं।

    या 

    5)  स्नातक के साथ उर्दू में BTC या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से शिक्षण में डिप्लोमा के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। 

    या 

    6) उम्मीदवारों को 08 अगस्त, 1997 से पहले स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली हो और Moavill-E-Urdu की डिग्री हासिल कर राखी  हो।


    UPTET 2021 के पेपर 2 हेतु शैक्षिक योग्यता-

    UPTET 2021 के पेपर 2 की परीक्षा में बैठने के लिए


    1. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और एक वर्षीय B.Ed पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में हो या उत्तीर्ण हो।

    या 

    2. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और एनसीटीई के नियमों और मानदंडों के अनुसार एक वर्षीय B.Ed के अंतिम वर्ष में हो या उत्तीर्ण हो।

    या 

    3. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करनी चाहिए। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को दो साल की अवधि डीएलएड (बीटीसी) भी पूरी करनी चाहिए।। 

    या 

    4. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण और 1 वर्षीय बीएड की परीक्षा उत्तीर्ण की हो या अंतिम वर्ष में हो।

    या 

    5. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और विशेष शिक्षा में एक वर्षीय B.Ed के अंतिम वर्ष में हो या उत्तीर्ण हो।

    6. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण और चार वर्षीय यूजीसी / नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त संस्थान से BA/BSc.Ed or BA.Ed/BSc.Ed के अंतिम वर्ष में हो या उत्तीर्ण हो।



    नोट: आरक्षित श्रेणियों, जैसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, न्यूनतम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के लिए तय किए गए अंकों में 5% तक की छूट दी गई हैै।


    UPTET परीक्षा के प्रकार 

    उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) के द्वारा UPTET की 2 तरह की परीक्षाओं में विभाजित किया गया है जिसमे दो पेपर होते है। Paper 1 & Paper 2, यह परीक्षा मुख्यत दो चरणों में आयोजित होती है। 

    Paper 1 में उत्तीर्ण उम्मीदवार, Class 1 से लेकर Class 5 तक बच्चो को पढ़ाने के लिए मान्य होगा। Paper 2 में उत्तीर्ण उम्मीदवार, कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक पढ़ने के लिए योग्य होंगे।


    UPTET के लिए आयु सीमा 

    UPTET की Paper 1 और Paper 2 की परीक्षा में बैठने के लिए आयु की अधिकतम कोई सीमा नही है।

    UPTET के फार्म कब निकलते है?

    उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) के पेपर की बात करे तो यह साल में 1 बार आयोजित करवाए जाते है। अधिकतर यह वर्ष के अंत में कंडक्ट होते हैं। लेकिन यह वर्ष में कभी - भी आयोजित हो सकते है। 


    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment