समुच्चारित शब्द- समूह / समोच्चरित युग्म-शब्द - परिभाषा & उदाहरण | 200+ Samocharit Yugm Shabd in Hindi

समुच्चारित शब्द- समूह / समोच्चरित युग्म-शब्द - परिभाषा & उदाहरण | 200+ Samocharit Yugm Shabd in Hindi

    समुच्चारित शब्द- समूह / समोच्चरित युग्म-शब्द | Samocharit Yugm Shabd in Hindi

    भाषा में कुछ ऐसे शब्द भी होते हैं जिनके उच्चारण में लगभग समानता होती है लेकिन उनके अर्थ में अंतर होता है। जैसे- गृह और ग्रह।  इन दोनों शब्दों के उच्चारण बिलकुल एक जैसे हैं किन्तु पहले शब्द "गृह" का अर्थ है घर और दूसरे शब्द "ग्रह" का अर्थ है- अंतरिक्ष के ग्रह, जैसे ⤍ पृथ्वी , मंगल आदि। हिन्दी में अनेक शब्द ऐसे है, जिनका भषा में अधिक प्रयोग होता है। समुच्चारित शब्द- समूह / समुच्चारित युग्म-शब्द को निम्न प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है। 

     

    समुच्चारित शब्द- समूह / समुच्चारित युग्म-शब्द की परिभाषा-   

    हिंदी भाषा के वे शब्द जिनका उच्चारण प्राय: समान होता है किन्तु उनके अर्थ भिन्न होते हैं, ऐसे शब्दों को समुच्चारित शब्द- समूह या समुच्चारित युग्म-शब्द कहते हैं।


    समुच्चारित शब्द- समूह / समुच्चारित युग्म-शब्द के उदाहरण-

    • अंगद ⤍ बाजूबन्द
    • अगद ⤍ रोगरहित
    • अग्र ⤍ आगे
    • अगर ⤍ धूपबत्ती
    • अंतर ⤍ फर्क
    • अतर ⤍ इत्र
    • अभिज्ञ ⤍ जानकार
    • अविज्ञ ⤍ मूर्ख
    • अंजित ⤍ काजल युक्त
    • अजित ⤍ जो जीता न गया हो
    • अंत ⤍ समाप्ति
    • अंत्य ⤍ अंतिम
    • अंबर ⤍ आकाश
    • अमर ⤍ न मरने वाला
    • अंश ⤍ हिस्सा
    • अंस ⤍ कंधा
    • अगम ⤍ जहाँ कोई न पहुँच सके
    • आगम ⤍ शास्त्र
    • अगर ⤍ यदि
    • आगार ⤍ भंडार
    • अजर ⤍ जिसे बुढ़ापा नहीं आता
    • अजिर ⤍ आँगन
    • अतल ⤍ तलहीन
    • अतुल ⤍ जिसकी तुलना न हो सके
    • अथक ⤍ जो न थकता हो
    • अकथ ⤍ जो कहा न जा सके
    • अनल ⤍ आग
    • अनिल ⤍ वायु
    • अनादि ⤍ जिसका आरम्भ नहीं है
    • अन्नादि ⤍ अन्न वगैरह
    • अन्न ⤍ अनाज
    • अन्य ⤍ दूसरा
    • अपमान ⤍ निरादर
    • उपमान ⤍ जिससे उपमा दी जाए
    • अपहार ⤍ अपहरण
    • उपहार ⤍ भेंट
    • अपेक्षा ⤍ तुलना में
    • उपेक्षा ⤍ तिरस्कार
    • अम्बुज ⤍ कमल
    • अम्बुधि ⤍ सागर
    • अभय ⤍ निर्भीकता
    • उभय ⤍ दोनों
    • अभिनय ⤍ नाटक का खेल करना
    • अविनय ⤍ धृष्टता
    • अभिज्ञ ⤍ जानकार
    • अविज्ञ ⤍ मूर्ख
    • अभिमान ⤍ अहंकार
    • अभियान ⤍ चढ़ाई
    • अभिराम ⤍ सुन्दर
    • अविराम ⤍ लगातार.
    • अमल ⤍ बिना मैल
    • अम्ल ⤍ तेज़ाब
    • अमूल ⤍ बिना जड़ का
    • अमूल्य ⤍ अनमोल
    • अरथी ⤍ टिकटी 
    • अर्थी ⤍ चाहनेवाला
    • अरबी ⤍ अरब देशका
    • अरबी ⤍ एककंद
    • अरि ⤍ शत्रु 
    • अरी ⤍ स्त्री के लिए संबोधन
    • अर्थ ⤍ अंजुलि भर जल देना
    • अलि ⤍ भौरा
    • अली ⤍ सखी
    • अवधि ⤍ नियत समय
    • अवधी ⤍ अवध की बोली
    • अवरोध ⤍ रुकावट
    • अविरोध ⤍ बिना विरोध के
    • अवलंब ⤍ सहारा
    • अविलंब ⤍ शीघ्र
    • अपत्य ⤍ संतान
    • अपथ्य ⤍ जो बीमार के लिए उपयुक्त न हो
    • अशोच ⤍ चिंतारहित
    • अशौच ⤍ अपवित्र
    • आकर ⤍ खान, ख़ज़ाना
    • आकार-शक्ल
    • आदि ⤍ प्रारम्भ
    • आदी ⤍ अभ्यस्त
    • आधि ⤍ मानसिक कष्ट
    • आधी ⤍ आधा की खीलिंग
    • आभास ⤍ प्रतीत होना 
    • अभ्यास ⤍ आदत
    • आयत ⤍ लम्बा-चौड़ा
    • आयात ⤍ देश में माल लाना
    • आयास ⤍ प्रद्ष
    • आवास ⤍ निवास-स्थान
    • आसन ⤍ बैठने की विधि
    • आसन्न ⤍ निकट आया हुआ.
    • आभरण ⤍ आभूषण
    • आमरण ⤍ मृत्यु /मरण्पर्वनत 
    • आत्त ⤍ दुखी
    • आद्र   ⤍ गीला
    • इंदिरा ⤍ लक्ष्मी
    • इंद्रा ⤍ इंद्र की पत्नी
    • इतर ⤍ अन्य
    • इत्र ⤍ अंतर, पुष्पसार
    • उतर ⤍ नीचे आना
    • उत्तर ⤍ जवाब
    • उपल ⤍ पत्थर
    • उत्पल ⤍ कमल
    • उर ⤍ हृदय
    • ऊरु ⤍ जाँघ
    • उद्यत ⤍ तैयार
    • उद्धत ⤍ उद्दंड
    • उदाहरण ⤍ दृशांत 
    • उद्धरण ⤍ उतारना
    • उपस्थित ⤍ हाज़िर
    • अनुपस्थित ⤍ गैरहाज़िर
    • उपेक्षा ⤍ अवहेलना, निरादर
    • अपेक्षा ⤍ अभिलाषा, आशा.
    • ऋत-सत्य
    • ऋतु ⤍ मौसम
    • ओटना ⤍ बिनौले अलग करना
    • औटना ⤍ खौलना
    • ओर ⤍ तरफ़.
    • और ⤍ तथा
    • ककड़ी ⤍ एक तरकारी
    • कंगाल ⤍ दरिद्र
    • कंकाल ⤍ ठठरी
    • कच ⤍ केश
    • कुच ⤍ स्तन
    • कुट ⤍ घर, किला
    • कूट ⤍ पर्वव कीचोटी
    • कांता ⤍ सुन्द खली
    • कांतार ⤍ जंगल
    • कटौती ⤍ कुछ अंश कम करना
    • कठौती ⤍ काठ का कठोर
    • कटिबद्ध ⤍ कमर कसे तैयार
    • कटिवंध ⤍ पृथ्वी का भागकरधनी
    • कटीली ⤍ सुन्दर, पैनी
    • केटीली ⤍ कॉटोंवाली
    • कड़ी ⤍ जंजीर का छल्ला
    • 'कढ़ी ⤍ दही और बेसन का सालन/सब्जी
    • कत्था ⤍ एक पेड की छाल
    • कथा ⤍ कहानी.
    • कदम ⤍ डग
    • कदंब ⤍ एक पेड़
    • कपिश ⤍ भूरा
    • कपीश ⤍ हनुमान, बंदरों का राजा
    • करकट ⤍ कचरा
    • कर्कट ⤍ केकड़ा
    • करण ⤍ साधन
    • कर्ण ⤍ कान
    • कर्म ⤍ काम
    • क्रम ⤍ सिलसिला
    • कलपना ⤍ दुखी होकर बिलखना
    • कल्पना ⤍ मूर्त विचार
    • कलि ⤍ कलयुग
    • कली ⤍ अनखिला फूल
    • निवृत्त ⤍ मुक्त
    • निवृत्ति ⤍ मुक्ति
    • 'पट्ट ⤍ तख्ता
    • पट ⤍ कपड़ा
    • प्रवाल ⤍ मूंगा
    • प्रवार ⤍ बख्र
    • पुर ⤍ नगर
    • पूर ⤍ बाढ़
    • परिणाम ⤍ नतीजा
    • परिमाण ⤍ मात्रा
    • पतन ⤍ गिरावट, विनाश
    • पत्तन ⤍ कस्बा, नगर
    • पता ⤍ ठिकाना
    • पत्ता ⤍ पर्ण
    • पत्ति ⤍ पैदल सिपाही
    • पति ⤍ स्वामी
    • निवृत्त ⤍ मुक्त
    • निवृत्ति ⤍ मुक्ति
    • पट्ट ⤍ तख्ता
    • पट ⤍ कपड़ा
    • प्रवाल ⤍ मूंगा
    • प्रवार ⤍ बस्तर
    • परिणाम ⤍ नतीजा
    • परिमाण ⤍ मात्रा
    • पतन ⤍ गिरावट, विनाश
    • पत्तन ⤍ कस्बा, नगर
    • पता ⤍ ठिकाना
    • पत्ता ⤍ पर्ण
    • पति ⤍ स्वामी
    • पत्ती ⤍ पत्तापर्ण
    • पथ्य ⤍ जहार
    • पथ ⤍ मार्ग
    • परिणत ⤍ रूपांतरित
    • प्रणत ⤍ झुका
    • परिणीत ⤍ विवाहित
    • परिणाम ⤍ नतीजा
    • प्रणाम ⤍ नमस्कार
    • परिमाण ⤍ नापतौल
    • परिवर्तन ⤍ बदलाव
    • 'परुष ⤍ कठोर
    • पुरुष ⤍ आदमी
    • पानी ⤍ जल
    • पाणि ⤍ हाथ
    • पाव ⤍ एक चौथाई
    • पाँव ⤍ पैर
    • पाश ⤍ फंदा
    • पार्ख ⤍ बगल.
    • पास ⤍ निकट
    • पीक ⤍ थूक
    • पिक ⤍ कोयल
    • प्रणय ⤍ प्रेम
    • परिणय ⤍ विवाह
    • प्रदीप ⤍ दीपक
    • प्रतीप ⤍ उलटा/विशेष/ काव्यालंकार
    • प्रदेश ⤍ इलाका
    • परदेश ⤍ दूसरा देश
    • प्रमाण ⤍ सबूत
    • प्रणाम ⤍ नमस्कार
    • प्रवाह ⤍ बहाव
    • परवाह ⤍ चिंता
    • प्राकार ⤍ चार दीवारी, परकोटा (किले की)
    • प्रकार ⤍ तरह
    • प्राप्त ⤍ मिला
    • पर्याप्त ⤍ बहुत काफी
    • फण ⤍ साँप का सिर
    • फड़ ⤍ बिछावन, बाचना
    • फ़न ⤍ हुनर, गुण
    • बंदी ⤍ कैदी
    • बंदी ⤍ भाट/चारण
    • कुल ⤍ सारा, वंश
    • कांति ⤍ चमक
    • क्रांति ⤍ उलट-फेर 
    • क्लांति ⤍ बकावट
    • किला ⤍ दुर्ग 
    • कीला ⤍ बड़ी कील
    • कुल ⤍ सारा, वंश
    • कूल ⤍ किनारा 
    • कृति ⤍ रचना 
    • कृती ⤍ निषुण, कर्ता, यशस्वी
    • कृमि ⤍ कीड़ा
    • कर्मी ⤍ कर्मचारी


    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment