Triangle

त्रिभुज के प्रकार, विशेषताएं, क्षेत्रफल और परिमाप, सभी सूत्र - Types of Triangle in Hindi

त्रिभुज के  प्रकारविशेषताएंक्षेत्रफल और परिमाप, सभी सूत्र [Triangle, Types of Triangle, Properties of Triangle, Area and Perimeter, All Related Formulas]
Tribhuj , Parkar, Vishestayen, Kshetrafal Aur Parimap, Sabhi Sutr
tribhuj ke prakar -types of triangle in hindi
त्रिभुज(Triangle)

हेलो दोस्तों पिछले त्रिभुज के टॉपिक्स में हमने - त्रिभुज किसे कहते है ( What is Triangle }, त्रिभुज के प्रकार (Kinds of Triangle) तथा  त्रिभुज की विशेषतााओं (Properties of Triangle) के बारे में ही Short में डिसकस किया था लेकिन त्रिभुज के प्रकार में  त्रिभुज से सम्बन्थित त्रिभुज का क्षेत्रफल (Area of Triangle) और त्रिभुज का परिमाप (Perimeter of Triangle) के परीक्षा उपयोगी सूत्र छूट गए थे अतः आज हम यहाँ त्रिभुज के प्रकार, विशेषताएं तथा उनसे सम्बंधित सभी सूत्रों के  बारे में Detail में डिसकस करेंगे , यह एक बेहद आसान टॉपिक है और बोर्ड परीक्षाओं तथा प्रतियोगी परिक्षों में त्रिभुज से संबंधित काफी प्रश्न अक्सर ही पूँछ लिए जाते हैं

त्रिभुज का केन्द्रक, अन्तःकेंद्र, परिकेन्द्र और लम्ब केंद्र

किसी भी त्रिभुज की मध्यकाएँ एक दूसरे को जिस बिंदु पर काटती है उस बिंदु को उस त्रिभुज का केंद्रक/ मध्य केंद्र अथवा गुरुत्व केंद्र कहते हैं
त्रिभुज का केन्द्रक

किसी भी त्रिभुज के कोण समद्विभाजक जिस बिंदु पर मिलते हैं उस बिंदु को उस त्रिभुज का अंतः केंद्र कहते हैं
त्रिभुज का  अन्तःकेंद्र

किसी भी त्रिभुज के लंब समद्विभाजक जिस बिंदु  पर मिलते हैं उस बिंदु को त्रिभुज का परिकेंद्र कहते हैं
त्रिभुज का  परिकेन्द्र

किसी समकोण त्रिभुज में समकोण त्रिभुज का परिकेंद्र कर्ण का मध्य बिंदु होता है
समकोण त्रिभुज का परिकेंद्र

किसी भी त्रिभुज में उस त्रिभुज के शीर्षलंब एक दूसरे को जिस बिंदु पर काटते हैं तो यह बिंदु उस त्रिभुज का लंबकेंद्र कहलाता है


किसी समकोण त्रिभुज में समकोण त्रिभुज का लंबकेंद्र समकोण वाला शीर्ष होता है
समकोण त्रिभुज का लंबकेंद्र





त्रिभुज की माध्यिका (Median of a Triangle) || 10 मुख्य बिंदु (Important Points)


त्रिभुज की माध्यिका (Median of a Triangle)

किसी त्रिभुज में शीर्ष को उसकी सम्मुख भुजा के मध्य बिंदु से मिलाने वाली रेखा को माध्यिका कहते हैं, एक त्रिभुज में अधिकतम तीन माध्यिका होती हैं

त्रिभुज की माध्यिका (Median of a Triangle)


त्रिभुज की माध्यिका से संबंधित मुख्य बिंदु (Important Points Related To 
The Median Of The Triangle)
 
1.      किसी भी त्रिभुज में है त्रिभुज की मध्यकाएं सदैव त्रिभुज के अंदर ही होती हैं
2.      किसी त्रिभुज के तीनों मध्यकाएं सदैव एक ही बिंदु पर काटती हैं
3.      त्रिभुज की मध्यकाएं जिस बिंदु पर मिलते हैं उसे उस त्रिभुज का केंद्रक /मध्य केंद्र या गुरुत्व केंद्र(Centroid) कहते हैं  


माध्यिका(Median)


4.      किसी त्रिभुज की मध्यकाएं एक ही बिंदु से होकर जाते हैं और वह बिंदु प्रत्येक माध्यिका(Median) को 2:1 के अनुपात में विभाजित करता है
5.      किसी समबाहु त्रिभुज में तीनों मध्यकाओं की लंबाई एक समान होती है

त्रिभुज से सम्बंधित परीक्षा उपयोगी महत्त्वपूर्ण तथ्य

त्रिभुज से सम्बंधित परीक्षा उपयोगी महत्त्वपूर्ण तथ्य (Important Facts Related to 

Triangles For Compatetive Exams)


एसएससी(SSC), बैंक, UPSC, आरआरबी(RRB), TET आदि महत्वपूर्ण परीक्षाओं में अक्सर ही त्रिभुज की विशेषताओं तथा त्रिभुज के निम्लिखित गुण पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं



यदि किसी त्रिभुज की एक भुजा बढ़ाई जाये तो इस प्रकार बना बहिष्कोण सुदूर अंतःज कोणों के  
योगफल के बराबर होता है

Important Facts Related to     Triangles For Compatetive Exams





त्रिभुज क्या है? त्रिभुज के प्रकार और त्रिभुज की विशेषताएं - Types of Triangle in Hindi

त्रिभुज क्या है(What is Triangle)? त्रिभुज के प्रकार(Types of Triangle in Hindi) और त्रिभुज की विशेषताएं(Properties of Triangle in Hindi)

त्रिभुज क्या है(What is Triangle) Tribhuj Kya hai? 

त्रिभुज (Triangle): "तीन रेखा खंडों से निर्मित एक बंद ज्यामितिय आकृति त्रिभुज कहलाता है," 
Triangle

किसी भी त्रिभुज में सदैव तीन भुजाएं (sides), तीन शीर्ष(vertex) तथा तीन कोण (angles) होते हैं और किसी त्रिभुज के तीनों कोणों का योग 180 डिग्री होता है |

त्रिभुज क्या है(What is Triangle)? त्रिभुज के प्रकार(Types of Triangle in Hindi) और त्रिभुज की विशेषताएं(Properties of Triangle) [Tribhuj ke Prakar aor Tribhuj ki Visheshtain]:-

त्रिभुज के प्रकार और विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-  

समबाहु त्रिभुज (Equilateral Triangle): वह त्रिभुज जिसकी सभी भुजाएं बराबर हो, समबाहु त्रिभुज कहलाता है.

विशेषताएं (Properties):

समबाहु त्रिभुज का प्रत्येक कोण समान कोण होता है.

समबाहु त्रिभुज में प्रत्येक कोण की माप 60 डिग्री होती है.

समद्विबाहु त्रिभुज (Isosceles Triangle): वह त्रिभुज जिसकी दो भुजाएं बराबर हो, समद्विबाहु त्रिभुज कहलाता है.

विशेषताएं (Properties):

अगर कोई त्रिभुज समद्विबाहु त्रिभुज है तो उसके कोई भी दो कोण बराबर होंगे

किसी भी समद्विबाहु त्रिभुज में बराबर कोणों की सम्मुख भुजाएं भी बराबर होती हैं अर्थात अगर किसी त्रिभुज दो भुजाएं बराबर हों तो उनके सम्मुख कोण बराबर होंगे और यदि किसी त्रिभुज में दो कोण बराबर हो तो उनकी सम्मुख भुजाएं भी बराबर होंगी
विषमबाहु त्रिभुज(Heterogeneous Triangle): अगर किसी भी त्रिभुज में तीन भुजाओं में से कोई भी  भुजा एक दूसरे के बराबर न हो तो उसे विषमबाहु त्रिभुज कहते हैं

विशेषताएं (Properties):

विषमबाहु त्रिभुज के तीनो कोण असमान कोण होते हैं

विषमबाहु त्रिभुज में सदैव बड़े कोण के सामने की भुजा बड़ी तथा छोटे कोण के सामने की  भुजा छोटी होती है

विषमबाहु त्रिभुज में सदैव बड़ी भुजा का सम्मुख कोण बड़ा तथा छोटी भुजा का सम्मुख कोण छोटा होता है

न्यूनकोण त्रिभुज (Acute Angle Triangle): अगर किसी भी त्रिभुज में तीनों को और न्यूनकोण हो अर्थात त्रिभुज का प्रत्येक कोण सदैव 90 डिग्री से कम हो तो ऐसे त्रिभुज को न्यून कोण त्रिभुज कहते हैं

विशेषताएं (Properties):
किसी भी न्यूनकोण त्रिभुज में सदैव दो कोणों का योग 90 डिग्री से अधिक होता है

किसी भी न्यूनकोण त्रिभुज में दो भुजाओं के वर्गों का योग सदैव तीसरी भुजा के वर्ग से बड़ा होता है

अर्थात

a2 + b2 > c2

जहां a, b, और c भुजाओं की लंबाई है

समकोण त्रिभुज (Right angled Triangle): अगर किसी भी त्रिभुज में कोई एक कोण समकोण हो अर्थात 90 डिग्री हो तो उसे समकोण त्रिभुज कहते हैं

विशेषताएं (Properties):

समकोण त्रिभुज में अन्य दो कोणों का योगफल 90 डिग्री होता है

अगर किसी त्रिभुज में कोई दो कोणों का योगफल तीसरे कोण के बराबर हो तो उसे समकोण त्रिभुज कहते हैं

किसी भी समकोण त्रिभुज में बड़ी भुजा का वर्ग शेष दो भुजाओं के वर्गों के योग के बराबर होता है

अर्थात

  >   A² +  

जहां a, b, और c भुजाओं की लंबाई है  c तथा सबसे बड़ी भुजा है

अधिककोण त्रिभुज(Obtuse angle Triangle): यदि किसी त्रिभुज का कोई एक कोण अधिक कोण हो अर्थात 90 डिग्री से अधिक हो तो ऐसे त्रिभुज को अधिक कोण त्रिभुज कहते हैं

विशेषताएं (Properties):

अगर किसी भी त्रिभुज में कोई दो कोणों का योगफल 90 डिग्री से कम हो तो ऐसे त्रिभुज को अधिक कोण त्रिभुज कहते हैं

किसी भी अधिक कोण त्रिभुज में दो भुजाओं के वर्गों का योग सदैव तीसरी भुजा के वर्ग से छोटा होता है

अर्थात

A² + B² < C²

जहां a, b, और c भुजाओं की लंबाई है