ऐसे करें Had better का प्रयोग | Use of Had better in Hindi

ऐसे करें Had better का प्रयोग | Use of Had better in Hindi

    Had better का प्रयोग

    Had better Meaning in Hindi : Had better को हिंदी के निम्नलिखित अर्थों  में प्रयोग कर सकते हैं-   
    Use of "Had better" in Hindi => "ज्यादा ठीक रहेगा , अधिक अच्छा रहेगा /अधिक अच्छा होगा  /, बेहतर होगा, अच्छा होगा "

    जब Hindi से English अनुवाद करते समय किसी कार्य को करना अधिक अच्छा रहेगा , ज्यादा ठीक रहेगा आदि व्यक्त करना हो तो इसके लिए Had better का प्रयोग करते हैं, Had better के साथ में मुख्य क्रिया (Main Verb) का पहला रूप (First Form) आता है


    Rule:  Subject + had better + Verb (First Form) + Object

    इंग्लिश बोलने में Had better को समझना भी बहुत जरूरी है क्योंकि हिंदी बोल-चाल भाषा में कई बार अच्छा होगा , ज्यादा ठीक रहेगा , अधिक अच्छा रहेगा, बेहतर होगा इत्यादि शब्दों का प्रयोग करते हैं और अगर हमें  Had better का प्रयोग इंग्लिश में करना नहीं आता होगा तो हम ऐसे हिंदी शब्दों का अंग्रेजी में नहीं कर पाएंगे


    पढ़ें : English में Auxiliary Verbs / Modals का प्रयोग

    Had better ka Prayog निम्नलिखित उदाहरणों में दिया गया है इन उदाहरणों को ध्यानपूर्वक देखें और Had better के प्रयोग को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद को समझने का प्रयास करें। 

    Had better का प्रयोग Recommendation ( सलाह / राय ) तथा Warning (चेतावनी ) देने के लिए भी किया जाता है 


    पढ़ें : Had to का प्रयोग (Use of Had to)


    उदाहरण(Examples)

    1. अब उसका मीटिंग में जाना ज्यादा ठीक रहेगा
    He had  better go in meeting.

    2. तुम्हारा उससे बात करना ज्यादा ठीक रहेगा
    You had  better talk to him.

    3. तुम्हारा प्रिंसिपल साहब की अनुमति लेकर क्लास में बैठना ज्यादा ठीक रहेगा
    You had  better sit in the class with the permission of the Principal.

    4. उसके सालगिरह पर तुम्हारा जाना ज्यादा ठीक रहेगा
    You had  better go on his anniversary.

    5. तुम्हारा इस मामले में वकील की सलाह लेना ज्यादा ठीक रहेगा
    You had better  seek advice from the lawyer in this case.

    Negative Sentences में Had better का प्रयोग-

    उदाहरण(Examples)

    1. अब तुम्हारा ऑफिस नहीं जाना ज्यादा ठीक रहेगा
    You  had not better go to your office now.

    2. अब तुम्हारा उससे नहीं मिलना अधिक अच्छा रहेगा
    you had not better meet to him now.

    3. अब तुम्हारा दिन में नहीं सोना ज्यादा ठीक रहेगा
    Now you had not better sleep in day.

    पढ़ें :-




    Interrogative Sentences में Had better का प्रयोग-


    1. क्या सोने से पहले दूध पीना ज्यादा ठीक रहेगा?

    Would it be better to drink milk before bedtime?

    2. क्या बारिश में छाता लेजाना अधिक अच्छा रहेगा?

    Had it be better to carry an umbrella in the rain?

    3. मुझे मार्किट में किस उत्पाद में पैसे लगाना अधिक बेहतर रहेगा ?

    Which product had be better for me to invest in market?

    उम्मीद करते है कि आपको Had better ka prayog अच्छे से समझ में आ गया होगा ऊपर हमने Had better प्रयोग करने के Rules को आसानी से हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करके उदाहरणों द्वारा समझाया है और Had better के  Use को Hindi to English Tense के अलग -अलग Sentences के प्रकारों में करके दिखाया है 


    यह भी पढ़ें : -

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment