Present Perfect Continuous Tense in Hindi
यहाँ पर आप Types of Tense in Hindi के महत्वपूर्ण Topics में Present Perfect Continuous का प्रयोग करना सीखेंगे। आज हम इस पोस्ट में प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के Hindi के Sentence को Hindi से English में ट्रांसलेट करने के Rules को अधिक आसान तरीके से सीखेंगे।यहाँ इस पेज में Present Tense के तीसरे प्रकार Present Perfect Continuous Tense के Hindi Sentences को English में Translate करना सीखेंगे। प्रेजेंट टेंस के अन्य प्रकार Present Indefinite Tense, Present Continuous Tense और Present Perfect Tense होते है। जिनको अगली पोस्ट में Rules, Examples व Exercise के साथ पढ़ेंगे।
इस पेज पर हमने Present Perfect Continuous Tense in Hindi के हर एक स्टेप को चरणबद्ध क्रम में पूर्ण रूप से स्पष्ट किया है। अगर आपने इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ लिया, तो प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस यहाँ से सीख कर जाएंगे।
Present Perfect Continuous Tense के अंतर्गत 5 प्रकार के सेन्टेन्सेज आते हैं। इस Post में सभी प्रकार के Sentence को अधिक Detail में Examples के साथ में बताया और समझाया गया है। आइए अब प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस को सीखना प्रारम्भ करते हैं।
Recognition (पहचान):
Present Perfect Continuous Tense के Hindi Sentences (वाक्य) की पहचान करने के लिए वाक्य के अंत में ता रहा है, ती रही है, ते रहे हैं, ता रहा हूँ, ती रही हूँ, ते रही हूँ, ते रहे हो, ती रही हो, ते रहे हो, ते रहें हों आदि शब्द आते है। इस तरह के वाक्य में कार्य जारी रहने का समय अवश्य दिया होता है।
Present Perfect Continuous Tense के Hindi Sentences (वाक्य) की पहचान करने के लिए वाक्य के अंत में ता रहा है, ती रही है, ते रहे हैं, ता रहा हूँ, ती रही हूँ, ते रही हूँ, ते रहे हो, ती रही हो, ते रहे हो, ते रहें हों आदि शब्द आते है। इस तरह के वाक्य में कार्य जारी रहने का समय अवश्य दिया होता है।
Examples:
- महिमा 8 बजे से रोजाना ऑफिस जा रही है।
- वे सुबह से अभ्यास कर रहे हैं।
- हम 3 दिन से यह किताब लिख रहे हैं।
प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस और प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के हिंदी वाक्यों की पहचान में अंतर।
"नोट: प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य में समय दिया होता है जबकि प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य में समय नहीं दिया होता है।"
प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस मुख्यतः निम्न प्रकार के होते हैं।
- Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
- Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
- Interrogative Sentence Type 1 (प्रश्नवाचक वाक्य प्रकार 1)
- Interrogative Sentence Type 2 (प्रश्नवाचक वाक्य प्रकार 2)
- Interrogative Negative Sentences (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
Affirmative Sentences:
Rule / Formula: Present Perfect Continuous Tense में Affirmative Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का उपयोग करते हैं।
Subject + have / has + been + verb(1st form + ing) + object + since / for + वाक्य में दिया हुआ समय
Subject + have / has + been + verb(1st form + ing) + object + since / for + वाक्य में दिया हुआ समय
उपर्युक्त Formula में:
- सबसे पहले कर्ता(Subject) लिखें।
- इसके बाद कर्ता(Subject) के अनुसार has या have का प्रयोग करें।
- Note: 1. यदि कर्ता(Subject) he, she, it या एक वचन (singular number) हो, तो has का प्रयोग करें।
- Note: 2. यदि कर्ता(Subject) I, we, you, they या बहुवचन (plural number) हो, तो have का प्रयोग करें।
- इसके बाद been लिखें।
- इसके बाद verb की first form में ing जोड़कर लिखें।
- इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
- इसके बाद since या for में से किसी एक का प्रयोग करके वाक्य में दिए हुए टाइम की अंग्रेजी लिखें ।
- इसके बाद अगर Sentence में अगर कोई और शब्द दिया हो तो उसकी English लिखें।
Example:
मैं 4 दिन से बगीचे में फुटबाल खेल रहा हूँ।
I + have been + play+ing football + for + 4 days + in the garden.
या I have been playing football for 4 days in the garden.
Since और For का प्रयोग कहाँ और कैसे करें?
मैं 4 दिन से बगीचे में फुटबाल खेल रहा हूँ।
I + have been + play+ing football + for + 4 days + in the garden.
या I have been playing football for 4 days in the garden.
निश्चित समय (Point of Time) के लिए "Since" का प्रयोग करते हैं। जैसे- since 8 o'clock, since Monday, since evening, since morning, since1920, since last week, since last month, etc.
अनिश्चित समय या समय की अवधि (Period of Time) के लिए "for" का प्रयोग करते हैं। जैसे- for two weeks, for five days, for four years, for 8 months, for six hours, etc.
अनिश्चित समय या समय की अवधि (Period of Time) के लिए "for" का प्रयोग करते हैं। जैसे- for two weeks, for five days, for four years, for 8 months, for six hours, etc.
Since/for प्रयोग करने की Tips & Trick:
यहाँ पर हम एक लाइन का नियम बताने जारहा हूँ जो हर जगह अप्लाई होगा। अगर आप इस नियम को याद रखेगे तो कभी भी आपको since और for का प्रयोग करने में कठनाई नहीं होगी।
यहाँ पर हम एक लाइन का नियम बताने जारहा हूँ जो हर जगह अप्लाई होगा। अगर आप इस नियम को याद रखेगे तो कभी भी आपको since और for का प्रयोग करने में कठनाई नहीं होगी।
नियम : जहाँ संख्या के बाद दिन वर्ष घंटा महीना सप्ताह आता है वहां for लगता है, और शेष के साथ में since.
यह भी पढ़ें: सभी प्रकार के Translations:
- जाने English में Tense के प्रकार (उदाहरण सहित)
- Present Indefinite Tense - Hindi से English बनाने के Rules
- Present Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules
- Present Perfect Tense - Hindi से English बनाने के Rules
- Past Indefinite Tense | Simple Past Tense - Hindi से English बनाने के Rules
- Past Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules
- Past Perfect Tense - Hindi से English बनाने के Rules
- Past Perfect Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules
- Future Indefinite Tense - Hindi से English बनाने के Rules
1. मैं 4 दिन से अपना काम कर रहा हूँ।
I have been doing my work for four days.
2. गरिमा पिछले साल से रोज स्कूल जा रही है।
Garima has been going to school every day since last year.
3. तुम शाम से एक आम खा रहे हो।
You have been eating a mango since evening.
4. वे पिछले हफ्ते से अपना नाश्ता कर रहे है।
They have been taking their breakfast since last week.
5. वह सुबह से अपना पाठ याद कर रही है।
She has been learning her lesson since morning.
6. हम 4 साल से गेंद खेल रहे है।
We have been playing football for four years.
Negative Sentences:
Rule: Present Perfect Continuous Tense में Negative Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का use करते हैं।
Subject + have / has + not + been + verb(1st form + ing ) + object + since / for + वाक्य में दिया हुआ समय
Rule: Present Perfect Continuous Tense में Negative Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का use करते हैं।
Subject + have / has + not + been + verb(1st form + ing ) + object + since / for + वाक्य में दिया हुआ समय
उपर्युक्त Formula में:
- सबसे पहले कर्ता(Subject) लिखें।
- इसके बाद कर्ता(Subject) के अनुसार has या have का प्रयोग करें।
- Note: 1. यदि कर्ता(Subject) he, she, it या एक वचन (singular number) हो, तो has का प्रयोग करें।
- Note: 2. यदि कर्ता(Subject) I, we, you, they या बहुवचन (plural number) हो, तो have का प्रयोग करें।
- इसके बाद not का प्रयोग करें।
- इसके बाद been लिखें।
- इसके बाद verb की first form में ing जोड़कर लिखें।
- इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
- इसके बाद since या for में से किसी एक का प्रयोग करके वाक्य में दिए हुए टाइम की अंग्रेजी लिखें ।
- इसके बाद अगर Sentence में अगर कोई और शब्द दिया हो तो उसकी English लिखें।
Examples:
1. मैं 4 दिन से अपना काम नहीं कर रहा हूँ।I have not been doing my work for four days.
2. गरिमा पिछले साल से रोज स्कूल नहीं जा रही है।
Garima has not been going to school every day since last year.
3. तुम शाम से एक आम नहीं खा रहे हो।
You have not been eating a mango since the evening.
4. वे पिछले हफ्ते से अपना नाश्ता नहीं कर रहे है।
They have not been taking their breakfast since last week.
5. वह सुबह से अपना पाठ नहीं याद कर रही है।
She has not been learning her lesson since morning.
6. हम 4 साल से गेंद नहीं खेल रहे है।
We have not been playing football for four years.
यह भी पढ़ें:
Need not का प्रयोग ( Use of Need not )
Need not have का प्रयोग (Use of Need not have)
Must have का प्रयोग (Use of Must have)
Interrogative Sentences:
Interrogative
Sentences
दो तरह के होते हैं।
Interrogative Sentence Type -1 : वो Interrogative
Sentences
जिनमे क्या शब्द वाक्य के पहले दिया हो।
Interrogative Sentence Type -2 : वो Interrogative
Sentences
जिनमे प्रश्नवाचक शब्द (Question
word) वाक्य के बीच में दिया हो।
Interrogative Sentence Type -1
Rule: Present Perfect Continuous Tense में (वो Interrogative Sentences जिनमे क्या शब्द वाक्य के पहले दिया हो।) Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का प्रयोग करते हैं।
Have / Has + Subject + been + verb(1st form) + ing + object + since / for + वाक्य में दिया हुआ समय
उपर्युक्त Formula में:
- सबसे पहले कर्ता(Subject) के अनुसार has या have लिखें।
- Note: 1. यदि कर्ता(Subject) he, she, it या एक वचन (singular number) हो, तो has का प्रयोग करें।
- Note: 2. यदि कर्ता(Subject) I, we, you, they या बहुवचन (plural number) हो, तो have का प्रयोग करें।
- इसके बाद कर्ता(Subject) का प्रयोग करें।
- इसके बाद been लिखें।
- इसके बाद verb की first form में ing जोड़कर लिखें।
- इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
- इसके बाद since या for में से किसी एक का प्रयोग करके वाक्य में दिए हुए टाइम की अंग्रेजी लिखें ।
- इसके बाद अगर Sentence में अगर कोई और शब्द दिया हो तो उसकी English लिखें।
Examples:
1. क्या मैं 4 दिन से अपना काम कर रहा हूँ?
Have
I been doing my work for four days?1. क्या मैं 4 दिन से अपना काम कर रहा हूँ?
2. गरिमा पिछले साल से रोज स्कूल जा रही है?
Has Garima been going to school every day since last year?
3. तुम शाम से एक आम खा रहे हो?
Have you been eating a mango since the evening?
4. वे पिछले हफ्ते से अपना नाश्ता कर रहे है?
Have they been taking their breakfast since last week?
5. वह सुबह से अपना पाठ याद कर रही है?
Has she been learning her lesson since morning?
6. हम 4 साल से गेंद खेल रहे है?
Have we been playing football for four years?
Interrogative Sentence Type -2:
Rule: Present Perfect Continuous Tense में (वो Interrogative Sentences जिनमे प्रश्नवाचक शब्द (Question word) वाक्य के बीच में दिया हो।) Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का use करते हैं।Question Word + have / has + Subject + been + verb(1st form) + ing + object + since / for + वाक्य में दिया हुआ समय
उपर्युक्त Formula में:
- सबसे पहले Question Word (प्रश्नवाचक शब्द) की अंग्रेजी लिखें।
- इसके बाद कर्ता(Subject) के अनुसार has या have का प्रयोग करें।
- Note: 1. यदि कर्ता(Subject) he, she, it या एक वचन (singular number) हो, तो has का प्रयोग करें।
- Note: 2. यदि कर्ता(Subject) I, we, you, they या बहुवचन (plural number) हो, तो have का प्रयोग करें।
- इसके बाद कर्ता(Subject) का प्रयोग करें।
- इसके बाद been लिखें।
- इसके बाद verb की first form में ing जोड़कर लिखें।
- इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
- इसके बाद since या for में से किसी एक का प्रयोग करके वाक्य में दिए हुए टाइम की अंग्रेजी लिखें ।
- इसके बाद अगर Sentence में अगर कोई और शब्द दिया हो तो उसकी English लिखें।
Examples:
1. मैं 4 दिन से अपना काम क्यों कर रहा हूँ?
why have I been doing my work for four days?
2. गरिमा पिछले साल से रोज स्कूल क्यों जा रही है?
Why has Garima been going to school every day since last year?
3. तुम शाम से एक आम क्यों खा रहे हो?
Why have you been eating a mango since the evening?
4. वे पिछले हफ्ते से अपना नाश्ता कब कर रहे है?
when have they been taking their breakfast since last week?
5. वह सुबह से अपना पाठ कैसे याद कर रही?
How has she been learning her lesson since morning?
6. हम 4 साल से गेंद कहाँ खेल रहे है?
Where have we been playing football for four years?
यह भी पढ़ें :
2. क्या पिछले सप्ताह से अपने घर में नहीं सो रहा है?
3. मैं खाना खाने कल रात से अपने घर में क्यों नहीं जा रहा हूं?
4. हम 3 दिन से क्रिकेट खेलने मैदान में क्यों नहीं जा रहा हूं?
5. तुम कंप्यूटर सीखने मेरे घर में 4 साल से क्यों नहीं आ रहे हो?
Translations
1. Have you not been going to school for 4 months?
2. Has he not been sleeping in his house since last week?
3. Why have I not been going to eat food at your house since last night?
4. Why have we not been going to play cricket for 3 days?
5. Why are you not coming to my home to learn the computer for 4 years?
1. मैं 4 दिन से अपना काम क्यों कर रहा हूँ?
why have I been doing my work for four days?
2. गरिमा पिछले साल से रोज स्कूल क्यों जा रही है?
Why has Garima been going to school every day since last year?
3. तुम शाम से एक आम क्यों खा रहे हो?
Why have you been eating a mango since the evening?
4. वे पिछले हफ्ते से अपना नाश्ता कब कर रहे है?
when have they been taking their breakfast since last week?
5. वह सुबह से अपना पाठ कैसे याद कर रही?
How has she been learning her lesson since morning?
6. हम 4 साल से गेंद कहाँ खेल रहे है?
Where have we been playing football for four years?
यह भी पढ़ें :
- "What" मतलब 'क्या' का प्रयोग कैसे करें - हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद Hindi to English Translation
- "When" मतलब 'क्या' का प्रयोग कैसे करें - हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद Hindi to English Translation
- "How" मतलब ''कैसे ' का प्रयोग कैसे करें - हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद Hindi to English Translation
यह भी पढ़ें: सभी प्रकार के Translations
- जाने English में Tense के प्रकार (उदाहरण सहित)
- Present Indefinite Tense in Hindi
- Present Continuous Tense in Hindi
- Present Perfect Tense in Hindi
- Past Indefinite Tense | Simple Past Tense in Hindi
- Past Continuous Tense in Hindi
- Past Perfect Tense in Hindi
- Past Perfect Continuous Tense - Hindi
- Future Indefinite Tense in Hindi
Interrogative Negative Sentences
Present perfect continuous tense में ऐसे वाक्यों से Interrogative(प्रश्नवाचक) तथा Negative(नकारात्मक) दोनों भाव प्रकट होते हैं। ऐसे वाक्यों की हिंदी से अंग्रेजी बनाते समय Main Verb(मुख्य क्रिया) से पहले Not का प्रयोग करते हैं। इसके बाद बाकी के नियम को present perfect के interrogative sentence के नियम की तरह Apply करते हैं।
Present perfect continuous tense में ऐसे वाक्यों से Interrogative(प्रश्नवाचक) तथा Negative(नकारात्मक) दोनों भाव प्रकट होते हैं। ऐसे वाक्यों की हिंदी से अंग्रेजी बनाते समय Main Verb(मुख्य क्रिया) से पहले Not का प्रयोग करते हैं। इसके बाद बाकी के नियम को present perfect के interrogative sentence के नियम की तरह Apply करते हैं।
Examples:
1. क्या तुम 4 महीने से स्कूल नहीं जा रहे हो? 2. क्या पिछले सप्ताह से अपने घर में नहीं सो रहा है?
3. मैं खाना खाने कल रात से अपने घर में क्यों नहीं जा रहा हूं?
4. हम 3 दिन से क्रिकेट खेलने मैदान में क्यों नहीं जा रहा हूं?
5. तुम कंप्यूटर सीखने मेरे घर में 4 साल से क्यों नहीं आ रहे हो?
Translations
1. Have you not been going to school for 4 months?
2. Has he not been sleeping in his house since last week?
3. Why have I not been going to eat food at your house since last night?
4. Why have we not been going to play cricket for 3 days?
5. Why are you not coming to my home to learn the computer for 4 years?
Exercises:
नीचे दिए गए Present Perfect Continuous Tense के Hindi Sentences को ऊपर बताए गए तथापढ़े हुए Rule और Formula का उपयोग करके Hindi से English में Translate करें।
#Present Perfect Continuous Tense in Hindi
#Present #Perfect #Continuous #Tense #in #Hindi
#Have, #been , #has #been, #since #for #uses #exercises #Practice
- मैं 4 हफ्ते से दूध लेने मार्केट जा रहा हूं।
- तुम पिछले सप्ताह से मेरे यहां रह रहे हो।
- मोहन 1 साल से ट्यूशन पढ़ने शहर जा रहा है ।
- वह सुबह से यहां खेल रहा है।
- मैं पिछली रात से अंग्रेजी पढ़ रहा हूं।
- तुम 3 दिन से सब्जी लेने बाजार नहीं जा रहे हो।
- मैं सुबह से खाना खाने घर नहीं जा रहा हूं।
- मैं 4:00 बजे से कविता पढ़ने मेरे घर नहीं आ रहे हैं।
- बच्चे 4 महीने से क्रिकेट खेलने पार्क नहीं जा रहे हैं।
- तुम कल से इंग्लिश पढ़ने मास्टर जी के वहां नहीं जा रहे हो।
- क्या तुम 4 दिन से स्कूल जा रहे हो?
- क्या पिछले सप्ताह से तुम्हारे यहां खाना बन रहा है?
- क्या हम 4 साल से क्रिकेट देखने मुंबई जा रहे हैं?
- क्या आज रात से तुम्हारे यहां ट्रैफिक जाम चल रही है?
- क्या नाश्ता लेने तुम 4:00 बजे शहर जा रहे हो?
- तुम पिछले सप्ताह से मेरे यहां समय पर क्यों आ रहे हो?
- तुम 5 साल से पढ़ाई करना कहां जा रहे हो?
- वह पिछले इतवार से क्या कर रहा है?
- मोहन 1 महीने से खाना कैसे पता रहा है?
- स्वाति पिछले सप्ताह दिल्ली से कब आ रही है?
- क्या तुम 4 महीने से टिकट बांटने स्टेशन नहीं जा रहे हो?
- क्या वह इतवार से अपने घर में नहीं रह रहा है?
- मैं सुबह से दूध लेने क्यों नहीं जा रहा हूं?
- हम कल से फुटबॉल खेलने पार्क में क्यों नहीं जा रहा हूं?
- तुम विज्ञान पढ़ने मेरे घर में कल से क्यों नहीं आ रहे हो?
यह भी पढ़ें: सभी प्रकार के Hindi To English Translations
- जाने English में Tense के प्रकार (उदाहरण सहित)
- Present Indefinite Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Present Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Present Perfect Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Past Indefinite Tense | Simple Past Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Past Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Past Perfect Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Past Perfect Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Future Indefinite Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Future Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Future Perfect Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Future Perfect Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
पढ़ें और सीखें-
- Direct से Indirect बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण नियम
- सीखें Active से Passive में बदलने के मुख्य नियम | Active & Passive Voice in Hindi | Examples and Exercise
- वाक्य-परिवर्तन / रूपान्तरण [Sentence Transformation] || English/ Translation/ Grammar
Learn All Sentences in Hindi
- पढ़ें- Sentence क्या है? All Types of Sentences With Examples - English Grammar
- सीखें Affirmative Sentence in Hindi with Examples - English Grammar
- सीखें Negative Sentence in Hindi with Examples - English Grammar
- सीखें Interrogative Sentence in Hindi with Examples - English Grammar
- Imperative Sentence को English में कैसे बनाएं?
- Sentence में WH Family Words का प्रयोग कैसे करें? Complete List with Hindi Meaning & Examples
उम्मीद है Present Perfect Continuous Tense in Hindi के वाक्य की पहचान। प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस। हिंदी से अंग्रेजी बनाने के Rules तथा Sentences Examples को सीख लिया होगा। इस टॉपिक से सम्बंधित किसी भी प्रश्न के लिए नीचे कमेंट करें।
#Present Perfect Continuous Tense in Hindi
#Present #Perfect #Continuous #Tense #in #Hindi
#Have, #been , #has #been, #since #for #uses #exercises #Practice
0 Comments:
Post a comment